मिगसन ग्रीन मेंशन सोसाइटी में 10 साल बाद बजी खुशियों की घंटी, 36 फ्लैट खरीदारों को मिला मालिकाना हक
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (28 अप्रैल 2025): ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र स्थित साइट-सी की मिगसन ग्रीन मेंशन सोसाइटी के निवासियों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। वर्षों से अपने घर के मालिक बनने का सपना देख रहे 36 फ्लैट खरीदारों को आखिरकार रजिस्ट्री दस्तावेज सौंपे गए, जिससे सोसाइटी में जश्न का माहौल छा गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सरकार फ्लैट खरीदारों को राहत पहुंचाने के सतत प्रयास कर रही है और इसी दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
रविवार को आयोजित रजिस्ट्री हस्तांतरण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने विधायक तेजपाल नागर की उपस्थिति में 36 निवासियों को उनके रजिस्ट्री दस्तावेज प्रदान किए। समारोह में मुख्य सचिव ने बताया कि यह परियोजना वर्ष 2011 में प्रारंभ हुई थी और 2016 में निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था, परंतु एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) 3.50 होने के कारण परियोजना का नक्शा स्वीकृत नहीं हो सका था। अब सभी तकनीकी और प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं तथा परियोजना को पूर्णता प्रमाण पत्र (ओसीसी) भी प्रदान कर दिया गया है, जिससे रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो पाई है।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने खरीदारों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता घर खरीदारों को समय पर राहत देना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में लगभग 200 और फ्लैटों की रजिस्ट्री पूरी कर दी जाएगी, ताकि सभी निवासियों को मालिकाना हक मिल सके।

समारोह में उपस्थित दादरी विधायक तेजपाल नागर ने भी इस उपलब्धि पर सोसाइटीवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व से आज खरीदारों का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है। उन्होंने इसे एक पुण्य कार्य बताते हुए इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, प्रबंधक पीपी सिंह सहित सोसाइटी के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में निवासी उपस्थित रहे।

सोसाइटी में रजिस्ट्री प्रक्रिया के आरंभ से वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है और अब निवासियों के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा है। आगामी कुछ दिनों में रजिस्ट्री प्रक्रिया के और अधिक तेज होने की उम्मीद है, जिससे मिगसन ग्रीन मेंशन सोसाइटी में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को उनके सपनों का घर पूरी तरह से मिल सकेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।