दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर 2 करोड़ के सोने की तस्करी नाकाम, दुबई से आए यात्री के बैग से बरामद
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (27 अप्रैल 2025): दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर सोने की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को सीमा शुल्क विभाग ने विफल कर दिया है। दुबई से दिल्ली पहुंचे एक यात्री के बैग से अधिकारियों ने लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य का दो किलो शुद्ध सोना बरामद किया। एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने यह कार्रवाई 25 अप्रैल को फ्लाइट संख्या SG-6 से आए एक भारतीय नागरिक पर संदेह के आधार पर की। बताया जा रहा है कि आरोपी यात्री भारत में अवैध रूप से सोना लाने का प्रयास कर रहा था। इस कामयाबी के बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में यात्री के पीछे किसी बड़े तस्करी नेटवर्क के जुड़े होने की आशंका भी जताई जा रही है, जिसे लेकर अब अधिकारियों ने गहन पड़ताल शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, दुबई से पहुंचे इस यात्री को हवाई अड्डे के ग्रीन चैनल से निकलते समय अधिकारियों ने संदिग्ध व्यवहार के चलते रोका था। यात्री के हाव-भाव और गतिविधियों में गड़बड़ी देख एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने उसे जांच के लिए अलग किया। डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बावजूद जब किसी धातु की पुष्टि नहीं हुई, तो भी संदेह के आधार पर उसके बैग को एक्स-रे मशीन से स्कैन किया गया। एक्स-रे इमेज में असामान्य आकृतियां दिखने के बाद जब बैग को खोला गया, तो उसमें दो भारी सोने की ईंटें मिलीं। इन ईंटों का वजन कुल मिलाकर दो किलोग्राम था और इनकी शुद्धता 24 कैरेट पाई गई। बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.91 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यात्री राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है और उसकी उम्र 40 साल है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह दुबई से सोना भारत में अवैध रूप से ला रहा था। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं यह व्यक्ति किसी संगठित तस्करी गिरोह का सदस्य तो नहीं है। जांच में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी अकेले नहीं बल्कि किसी बड़े नेटवर्क के निर्देश पर काम कर रहा था। अगर यह पुष्टि होती है, तो आने वाले समय में और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इसके अलावा, सीमा शुल्क अधिकारी आरोपी के पुराने यात्रा इतिहास और संपर्कों की भी गहनता से पड़ताल कर रहे हैं।
जब्त किए गए सोने को कस्टम विभाग ने सुरक्षित रखा है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आरोपी ने इससे पहले भी इस तरह की कोई तस्करी की कोशिश की थी या नहीं। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि दुबई में उसे सोना किसने सौंपा था और भारत में इसे किसे सौंपा जाना था। अगर यह कोई अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क साबित होता है तो मामला और भी गंभीर हो सकता है। विभाग ने इस संबंध में अन्य एजेंसियों से भी सहयोग लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का यह मामला कोई पहला नहीं है। हाल के महीनों में कस्टम अधिकारियों ने दुबई और अन्य खाड़ी देशों से आने वाले कई यात्रियों से बड़ी मात्रा में अवैध सोना जब्त किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक सोने के दामों और आयात शुल्क में अंतर के कारण तस्करी के मामलों में तेजी आई है। वहीं, एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां भी लगातार निगरानी बढ़ा रही हैं और यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके बावजूद तस्करों द्वारा नए-नए तरीके अपनाकर सोना भारत लाने की कोशिशें जारी हैं।
सीमा शुल्क विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों से दूर रहें और भारत के कानूनों का पालन करें। विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि सोने या किसी अन्य प्रतिबंधित वस्तु की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भारी जुर्माना और जेल की सजा भी शामिल हो सकती है। अधिकारियों ने कहा है कि वे तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई तेज गति से जारी रहेगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ती सतर्कता से यह साफ है कि तस्करों के लिए अब जोखिम और भी बढ़ गया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।