सफदरजंग अस्पताल में बड़ी सफलता: रोबोटिक सर्जरी से निकाला दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27 अप्रैल 2025): नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टर्स ने एक 36 वर्षीय महिला मरीज के पेट से फुटबॉल के आकार का विशाल ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला है। डॉक्टरों का दावा है कि यह ट्यूमर आकार के हिसाब से दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा हो सकता है। महिला मरीज लंबे समय से पेट दर्द और भारीपन की शिकायत कर रही थी, जिसके बाद जांच में इस बड़े ट्यूमर का पता चला। मरीज की जान बचाने के लिए रोबोटिक सर्जरी का सहारा लिया गया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को सावधानीपूर्वक हर कदम उठाना पड़ा।
सर्जरी को सफल बनाने के लिए 3डी विजन तकनीक और रोबोटिक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि इस तकनीक की मदद से ऑपरेशन में अधिक सटीकता आई और आसपास के अंगों को नुकसान पहुंचाए बिना ट्यूमर को हटाया जा सका। करीब तीन घंटे तक चली इस जटिल सर्जरी में डॉक्टरों की एक अनुभवी टीम ने मिलकर काम किया। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने सर्जरी को एक बड़ी उपलब्धि बताया है।
फायरिंग तकनीक से किए गए इस ऑपरेशन में पेट में केवल छोटे चीरे लगाकर सारा काम किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सामान्य तौर पर इतने बड़े ट्यूमर को हटाने के लिए बड़ा चीरा लगाना पड़ता है, जिससे रिकवरी में ज्यादा समय लगता है। लेकिन रोबोटिक सर्जरी से मरीज को कम दर्द हुआ और तेजी से स्वस्थ हो रही हैं। ऑपरेशन के बाद उन्हें किसी प्रकार की जटिलता का सामना नहीं करना पड़ा।
सर्जरी टीम का नेतृत्व डॉ. भव्य चौहान, डॉ. मेधा और डॉ. वासुदेव कर रहे थे, जिनके मार्गदर्शन में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि मरीज का ट्यूमर लगभग 18.2 x 13.5 सेंटीमीटर का था, जो पेट के अंदर काफी जगह घेरे हुए था। मरीज के अन्य अंगों पर भी ट्यूमर का दबाव पड़ने लगा था, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो सकती थी। समय रहते ऑपरेशन कर ट्यूमर को हटाना बहुत जरूरी हो गया था।
डॉ. वासुदेव ने बताया कि गर्मियों के मौसम में पेट के अंदर गैस बनने की वजह से भी ट्यूमर पर असर पड़ सकता था। इसलिए जल्द सर्जरी करना बेहद जरूरी था। उन्होंने यह भी बताया कि रोबोटिक तकनीक की वजह से जटिल सर्जरी भी अब कम जोखिम के साथ संभव हो रही हैं। इस ऑपरेशन के लिए विश्व स्तर की 3डी विजन तकनीक का इस्तेमाल हुआ, जिससे ऑपरेशन की सफलता दर बढ़ी।
मरीज अब तेजी से ठीक हो रही हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। डॉक्टरों का कहना है कि इस तकनीक का उपयोग भविष्य में और भी जटिल मामलों में किया जाएगा। सफदरजंग अस्पताल ने इस सफल सर्जरी के बाद चिकित्सा क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की है। इस सर्जरी से मरीजों को कम दर्द, कम रिकवरी टाइम और बेहतर इलाज का विकल्प मिलेगा, जो मेडिकल साइंस में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।