Bharat Shiksha Expo 2025 का भव्य समापन, भविष्य की शिक्षा को नई दिशा

ग्रेटर नोएडा, 26 अप्रैल 2025 — भारत शिक्षा एक्सपो 2025 का तीन दिवसीय आयोजन आज ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-II में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस एक्सपो में 1 लाख से अधिक छात्र, अभिभावक, शिक्षक और उद्योग विशेषज्ञों ने भागीदारी की।

समापन समारोह में डॉ. एच. चतुर्वेदी (निदेशक जनरल, आईआईएलएम विश्वविद्यालय) मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ प्रो. दिनेश शर्मा (सचिव सदस्य, यूपी-एसएलयूएसी), प्रो. (डॉ.) अवधेश कुमार (प्रो-वाइस चांसलर, गलगोटियास विश्वविद्यालय) और महिप सिंह (हेड-इनnovation हब यूपी, ए.के.टी.यू.) जैसे विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे।

एक्सपो में एनसीआर क्षेत्र के प्रमुख संस्थानों के अलावा आईआईटी कानपुर, आईआईटी मद्रास, और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों — जैसे गोल्डन रॉक्सेज यूनिवर्सिटी (जॉर्जिया) और हिटवर्थ यूनिवर्सिटी (यूएसए) — ने भी अपनी भागीदारी निभाई।

डॉ. चतुर्वेदी ने भारत शिक्षा एक्सपो को “शिक्षा का महाकुंभ” बताते हुए कहा कि आने वाला दशक भारत की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के मंच भविष्य की मजबूत नींव तैयार कर रहे हैं।

तीसरे दिन आयोजित ‘एथॉन’, ‘रोबो रेस’, ‘रोबो सॉकर’, ‘ड्रोन शो’ और ‘हैकाथॉन’ जैसी प्रतिस्पर्धाओं में 3000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इसके अलावा निःशुल्क शिक्षा और करियर परामर्श सेवाओं का लाभ 600 से अधिक छात्रों ने उठाया।

रायन इंटरनेशनल स्कूल ने विजयी बनकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बाल भारती पब्लिक स्कूल और कोठारी इंटरनेशनल स्कूल ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।

अब आयोजक भारत शिक्षा एक्सपो 2026 की तैयारी में जुट गए हैं, जो 23 से 25 अप्रैल 2026 तक आयोजित किया जाएगा।

Bharat Shiksha Expo 2025 Valedictory & Awards Ceremony  Photo Highlights


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।