UP Board Results: 10वीं में यश तन्वी नागर और 12वीं में देव बने जिला टॉपर

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 अप्रैल 2025): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शुक्रवार 25 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष भी गौतमबुद्ध नगर जिले के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। जिले की हाईस्कूल परीक्षा (10वीं) में यश मेमोरियल स्कूल, बिशनपुरा सेक्टर-58 की छात्रा यश तन्वी नागर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया और जिला टॉपर बनीं। वहीं, शीतल सिंह ने 93.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि कृष्णा ने 92.83 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में भी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। वीआरयसवी इंटर कॉलेज, कलौंदा के छात्र देव ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। अनुष्का कुमार ने 90 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि अंशु जायसवाल ने 89.80 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं।

इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षाएं नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गईं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक सिर्फ 13 कार्यदिवसों में 8140 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुईं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल के बीच 261 मूल्यांकन केंद्रों पर हुआ, जिसमें हाईस्कूल के लिए 92,594 और इंटरमीडिएट के लिए 56,066 परीक्षकों ने भाग लिया।

इस बार जेलों में निरुद्ध बंदी परीक्षार्थियों ने भी प्रेरणादायक प्रदर्शन किया। हाईस्कूल परीक्षा में 94 बंदियों ने भाग लिया, जिनमें से 91 उत्तीर्ण हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत 96.81% रहा। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 105 बंदियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 91 सफल हुए और इस वर्ग का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.67% रहा।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के सफल आयोजन और शानदार परिणामों ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और कठोर अनुशासन के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। जिले के टॉपर्स को मिली यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम का परिणाम है, बल्कि उनके शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग की भी मिसाल है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।