Pahalgam Attack: आतंकी हमले के खिलाफ दिल्ली बंद, बाजारों में सन्नाटा!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 अप्रेल 2025): दिल्ली में आज 25 अप्रैल को व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह थम जाएंगी। इसकी वजह है जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापारी संगठनों का आक्रोश। राजधानी के सौ से ज्यादा प्रमुख बाजारों ने दिल्ली बंद का ऐलान किया है। इस बंद का नेतृत्व चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) कर रही है, जिसकी अगुवाई में व्यापारियों ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतरते हुए कैंडल मार्च निकाला और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार के इस प्रदर्शन में दिल्ली के लगभग हर प्रमुख बाजार से व्यापारी शामिल हुए। इनमें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, भागीरथ प्लेस, राजौरी गार्डन, सरोजिनी नगर, कमला नगर, करोल बाग, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन, कृष्णा नगर, रोहिणी, कनॉट प्लेस और कीर्ति नगर जैसे इलाके प्रमुख रूप से शामिल रहे। हर व्यापारी संगठन ने अपने तरीके से इस हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।

सीटीआई के उपाध्यक्ष राहुल अदलखा और राजेश खन्ना ने बताया कि व्यापारियों में इस आतंकी घटना को लेकर भारी गुस्सा है। व्यापारी संगठनों का मानना है कि देश के नागरिकों और सुरक्षाबलों पर हमले को केवल सरकार नहीं बल्कि पूरे समाज को मिलकर जवाब देना होगा। इसी सोच के साथ सभी संगठन एक साथ आए और दिल्ली बंद के निर्णय पर सहमति जताई।

25 अप्रैल को जो बाजार बंद रहेगा, उनमें सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, हिंदुस्तान मर्केंटाइल चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, जामा मस्जिद, हौजकाजी, मीना बाजार, मटियामहल, किनारी बाजार, नबी करीम, मुल्तानी ढांडा, दिल्ली वेजिटेबल एंड ऑयल एसोसिएशन खारी बावली, केमिकल एसोसिएशन खारी बावली, दरियागंज, नई सड़क, बुलियन एसोसिएशन चांदनी चौक, कटरा अशर्फी चांदनी चौक, क्लोथ मार्केट चांदनी चौक, राजौरी गार्डन मार्बल एसोसिएशन, किराना कमेटी खारी बावली, मोरी गेट, डिप्टी गंज बर्तन बाजार जैसे इलाके शामिल हैं।

व्यापारी संगठनों का कहना है कि यह बंद न केवल श्रद्धांजलि है बल्कि एक संदेश भी कि आतंकी हमलों के खिलाफ देश के हर वर्ग की भावना एकजुट है। संगठन यह भी मांग कर रहे हैं कि सरकार ऐसे हमलों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए और दोषियों को जल्द सजा दिलाए। दिल्ली बंद के माध्यम से व्यापारी आतंकवाद के खिलाफ अपने संकल्प को सार्वजनिक कर रहे हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।