नई दिल्ली (24 अप्रैल 2025): दिल्ली में धार्मिक आयोजन को लेकर एक बार फिर से यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, जिन्हें बाबा बागेश्वर के नाम से जाना जाता है, 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पश्चिम विहार स्थित डीडीए ग्राउंड में श्री हनुमंत कथा का वाचन करेंगे। इस दौरान भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। कार्यक्रम स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनने की संभावना है, इसलिए आमजन को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक मार्ग अपनाएं और अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं।
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान विशेष रूप से ज्वाला हेरी मार्केट, जनकपुरी जिला केंद्र, टिकरी बॉर्डर और मधुबन चौक से नांगलोई तथा पश्चिम विहार की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण रहेगा। इन इलाकों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक रास्ते तय किए गए हैं। वहीं, अस्पताल, रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले लोगों को भी विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है ताकि किसी आवश्यक कार्य में देर न हो।
ट्रैफिक एडवायजरी के अनुसार, ज्वाला हेरी मार्केट की ओर से आने वाले यात्रियों को डॉ. मेजर अश्विनी मार्ग और चौधरी बलबीर सिंह मार्ग से होकर रोहतक रोड और पीरागढ़ी चौक की ओर जाना होगा। इसी प्रकार, जनकपुरी जिला केंद्र से नीलोठी रोड, आउटर रिंग रोड और भैरा एन्क्लेव अंडरपास की ओर जाने वाले मार्गों पर भी बदलाव लागू रहेंगे। 26 से 30 अप्रैल तक कुछ विशेष मार्गों पर पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी, जिनमें साईं बाबा मंदिर रोड (भैरा एन्क्लेव से काशी राम कट तक), पी.एस. पश्चिम विहार वेस्ट रोड (नेशनल मार्केट रेड लाइट से सेंट मार्क्स स्कूल तक) और पेट्रोल पंप से रेडिसन ब्लू तक की सर्विस रोड और साइड रोड शामिल हैं।
प्रशासन ने कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी व्यवस्थाएं की हैं। उनके लिए पार्किंग की सुविधा तीन अलग-अलग ज़ोन—P-1, P-2 और P-3 में उपलब्ध कराई गई है। इन पार्किंग ज़ोन तक पहुंचने के लिए मार्ग भी तय किए गए हैं, ताकि मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सके। यह मार्ग ज्वाला हेरी मार्केट, जनकपुरी जिला केंद्र, टिकरी बॉर्डर और मधुबन चौक से होकर बनाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस का आग्रह है कि नागरिक इस एडवायजरी को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें और जहां संभव हो, सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें। इससे न केवल जाम से राहत मिलेगी, बल्कि आयोजनों के सफल संचालन में भी सहयोग मिलेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।