ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जिला प्रशासन की सख्ती: 2.16 करोड़ रुपये बकाया होने पर कैल्टेक बिल्डर का दफ्तर सील
ग्रेटर नोएडा (22 अप्रैल 2025): उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। यूपी रेरा (उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण) की ओर से जारी रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) के तहत करीब 2.16 करोड़ रुपये की वसूली न होने पर प्रशासन ने कैल्टेक बिल्डर का कार्यालय सील कर दिया है।
बिल्डर को पहले भी कई बार रेरा एवं प्रशासन की ओर से नोटिस भेजे गए, लेकिन भुगतान की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई। आखिरकार सोमवार को प्रशासन ने यह कार्रवाई की। दादरी तहसीलदार ओम प्रकाश पासवान के नेतृत्व में अमीन अनुज कुमार और अन्य कर्मचारियों की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कैल्टेक प्रोजेक्ट के कार्यालय को सील कर दिया।
तहसीलदार ने जानकारी दी कि बिल्डर द्वारा लगातार रेरा के आदेशों की अनदेखी की जा रही थी। प्रशासन ने बिल्डर को चेतावनी भी दी है कि जब तक बकाया राशि जमा नहीं की जाती, तब तक कार्यालय पर लगी सील नहीं हटाई जाएगी। इसके साथ ही, यदि बिल्डर किसी तरह सील हटाने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आरसी के आंकड़े और वसूली अभियान
रेरा द्वारा पूरे जिले में अब तक कुल 2,706 रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं। इन आरसी के तहत जिला प्रशासन को विभिन्न बिल्डरों से कुल 738.69 करोड़ रुपये की वसूली करनी है।
इसमें सबसे बड़ा हिस्सा दादरी क्षेत्र के बिल्डरों का है। दादरी में 2,069 आरसी जारी की गई हैं, जिनके तहत 621.67 करोड़ रुपये की वसूली होनी है।
रेरा के आंकड़ों के अनुसार, इन अधूरी परियोजनाओं में एक हजार से अधिक फ्लैट खरीदार फंसे हुए हैं। इन्हें न तो अभी तक उनका फ्लैट मिला है और न ही उनकी जमा की गई राशि की वापसी हुई है। प्रशासन ने अब ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है ताकि फ्लैट खरीदारों को राहत मिल सके और बिल्डरों की जवाबदेही तय हो।
कैल्टेक बिल्डर के खिलाफ की गई यह कार्रवाई न केवल प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है, बल्कि उन बिल्डरों के लिए भी एक चेतावनी है जो रेरा के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में अन्य बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की संभावना है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।