राष्ट्रीय लोक अदालत में एमवी एक्ट के ई-चालान का होगा निपटारा

टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13 दिसंबर 2024) न्यायालय गौतमबुद्धनगर व तहसील न्यायालयों में आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन एमवी एक्ट के ई-चालान व समझौते के आधार पर निपटाए जाने योग्य मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए किया जाएगा।

न्यायालय, सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर व तहसील न्यायालयों में शनिवार, 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमे विशेषतः आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामले, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामले, बिजली व पानी से सम्बन्धित मामले, धारा 138 एनआई0एक्ट के वाद, सेवा सम्बन्धित मामले एवं प्री लिटिगेशन मामलों के साथ-साथ सुलह समझौतों के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद जिनमे पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि के लिए इच्छुक हो, त्वरित निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा। सभी नागरिकों से अपील है कि वो उक्त सभी मामलों से संबंधित किसी भी वाद के त्वरित निस्तारण के लिए लोक अदालत में अवश्य पहुंचे।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।