बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिला पोषण किट, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा व विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने किया शुभारंभ

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 अप्रैल 2025): पूर्वी दिल्ली के पश्चिम विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या/बाल विद्यालय में एक भव्य पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लगभग 20,500 बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद हर्ष मल्होत्रा और पटपड़गंज के विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया। दोनों अतिथियों ने बच्चों और महिलाओं को पोषण किट प्रदान कर इस सामाजिक पहल की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, स्थानीय नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

श्री हर्ष मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने गेल और यूनिसेफ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से देश के भविष्य को मजबूती मिलेगी।

पटपड़गंज विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि दिल्ली सरकार सदैव दिल्लीवासियों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और समय-समय पर इस प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाती रहेगी, ताकि जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे पोषण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और इस प्रकार के कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठाएं।

 

इस अवसर पर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया और गर्भवती महिलाओं ने भी इस पहल के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम ने समाज में पोषण और स्वास्थ्य के महत्व पर एक सार्थक संदेश देने का कार्य किया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।