द्वारका कोर्ट में महिला जज को धमकी: दोषी और वकील ने मिलकर किया शर्मनाक व्यवहार
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (21 अप्रैल 2025): दिल्ली की द्वारका कोर्ट में उस समय सनसनी फैल गई जब एक आरोपी ने सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद महिला जज को खुलेआम गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दे डाली। यह घटना न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवांगी मंगला की अदालत में हुई, जिन्होंने एक चेक बाउंस के मामले में आरोपी को दोषी ठहराया था। फैसले के बाद आरोपी ने जज पर चीखते हुए कहा “तू बाहर मिल, देखता हूं ज़िंदा घर कैसे जाती है।” इस अभूतपूर्व घटना ने न केवल कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि न्यायिक सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोपी ने सिर्फ धमकी ही नहीं दी, बल्कि कोर्ट रूम में जज पर कोई वस्तु फेंकने की भी कोशिश की। इतना ही नहीं, उसने अपने वकील को उकसाया कि किसी भी कीमत पर उसे बरी करवाया जाए। यह पूरी घटना कोर्ट में मौजूद अन्य लोगों के सामने हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवांगी मंगला ने अपने आदेश में लिखा कि यह हरकतें जानबूझकर की गईं ताकि उन पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाया जा सके। आरोपी और उसके वकील ने उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की, इस्तीफा देने का दबाव बनाया और बरी न करने की स्थिति में उनके खिलाफ झूठी शिकायत की धमकी तक दी। इसके बावजूद जज शिवांगी मंगला ने कहा कि वह सभी धमकियों के बावजूद निष्पक्ष और निर्भीक होकर न्याय करती रहेंगी। उन्होंने इस घटना की जानकारी दिल्ली महिला आयोग को दी है और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया है। यह रुख दिखाता है कि देश की न्यायपालिका किसी दबाव में झुकने वाली नहीं है।
कोर्ट ने आरोपी के वकील के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पूछा है कि उनके खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए। वकील को निर्देश दिया गया है कि वे अगली सुनवाई पर अपने आचरण पर लिखित जवाब पेश करें। यह मामला केवल एक कोर्ट रूम का नहीं, बल्कि पूरे न्यायिक तंत्र की सुरक्षा और गरिमा का प्रश्न बन गया है। यदि न्यायाधीश खुद सुरक्षित नहीं हैं, तो न्याय कैसे सुरक्षित रह पाएगा? यह घटना कानून व्यवस्था और वकालत की नैतिक जिम्मेदारियों पर एक गंभीर प्रश्नचिह्न है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।