मुजफ्फरनगर में ‘शिक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन, समस्याओं और समाधान पर हुई गंभीर चर्चा
टेन न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर (21 अप्रैल 2025): शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर गंभीर विमर्श और संवाद को लेकर मुजफ्फरनगर स्थित भोपा रोड के पंजाबी बारात घर में ‘शिक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से ख्यातिप्राप्त शिक्षाविदों, राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मीडिया कर्मियों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
समाजसेवी, शिक्षाविद्, पर्यावरणविद् और शिक्षक नेता के रूप में पहचान बना चुके डॉ. कुलदीप मलिक ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित जनसमूह का आभार जताते हुए कहा कि आज देश में जाति, धर्म, संप्रदाय जैसे मुद्दों पर चर्चा आम बात हो गई है, लेकिन शिक्षा जैसे बुनियादी और देश को सशक्त बनाने वाले विषय को लेकर सरकार की उदासीनता चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि शिक्षा व्यवस्था के चार प्रमुख स्तंभ विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक और प्रबंधक, आज विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं।
डॉ. मलिक ने इस कार्यक्रम की शुरुआत अपनी माताजी, शिक्षाविद् स्व. वेदवती देवी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर किए गए शिक्षा संवाद की कड़ी के रूप में बताई और वादा किया कि यदि उन्हें सहयोग मिलता रहा, तो भविष्य में उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में ऐसे आयोजन होते रहेंगे, जिससे शिक्षा क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने इस सफल आयोजन का श्रेय मुजफ्फरनगर टीम और जिले के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े समर्पित लोगों को दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य एवं प्रतिष्ठित शिक्षाविद् भूदेव जी ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने नई शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए वर्तमान शिक्षा प्रणाली की चुनौतियों को रेखांकित किया। उन्होंने निजी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को पेंशन देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए विद्यार्थियों में मोबाइल के दुरुपयोग को गंभीर समस्या बताया और शिक्षा में संस्कारों की महत्ता पर बल दिया।
कार्यक्रम में अटेवा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार पर सवाल उठाए और शिक्षकों से संगठन के संघर्ष में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जब जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सकता है, तो शिक्षकों और कर्मचारियों को इससे वंचित क्यों रखा जा रहा है?
बुलंदशहर जिले के राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष मंजीत जी ने शिक्षकों की वर्तमान समस्याओं को सामने रखते हुए एकजुट संघर्ष की आवश्यकता बताई। वहीं, भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के संरक्षक रवि शंकर रावत जी ने शिक्षक संगठनों से व्यक्तिगत स्वार्थ छोड़कर सामूहिक शिक्षक हितों के लिए कार्य करने का आग्रह किया और शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार को चेताया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि राष्ट्रीय लोक दल के नेता योगराज सिंह, यशपाल पंवार, श्री आर आर डी उपाध्याय, अमर सिंह, रविंद्र सिंह, राहुल कुशवाहा, अनिल आर्य, बच्चन सिंह वर्मा, प्रीत वर्धन शर्मा, डॉ. हरिओम त्यागी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दौरान एक मार्मिक क्षण तब आया जब हाल ही में दिवंगत हुए आदर्श इंटर कॉलेज, जट मुंजेडा के शिक्षक श्री संजय कुमार कश्यप के परिवार को साथियों द्वारा एकत्र की गई एक लाख एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा गया। साथ ही एक्सपर्ट अकैडमी शाहपुर के प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार ने दिवंगत शिक्षक की पुत्री की 12वीं तक की शिक्षा का संपूर्ण खर्च उठाने की घोषणा कर सभी को भावुक कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सौरभ और सुचित्रा सैनी द्वारा संयुक्त रूप से कुशलता पूर्वक किया गया। अंत में कार्यक्रम के सह-संयोजक राहुल कुशवाहा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
यह आयोजन शिक्षा के प्रति गंभीर विमर्श की एक सशक्त पहल के रूप में सामने आया, जिसने न केवल समस्याओं को उजागर किया बल्कि समाधान की दिशा भी सुझाई।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।