कौन है लेडी डॉन ‘जिकरा’?, सीलमपुर में बना आतंक का पर्याय! | कुणाल हत्याकांड से कनेक्शन?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (18 अप्रैल 2025): दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दहशत का दूसरा नाम बन चुकी है जिकरा। उसे लोग ‘लेडी डॉन’ कहकर पुकारते हैं। 17 साल के कुणाल की हत्या के बाद जिकरा फिर से सुर्खियों में है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिकरा न सिर्फ अपराधों में शामिल रहती है, बल्कि खुलेआम कहती है कि उसे डॉन बनना है। वह हथियार लेकर चलती है और उसके साथ बदमाशों की एक पूरी टोली होती है। जिकरा के बारे में कहा जाता है कि वह हमेशा हाथ में तमंचा लेकर चलती है। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि वह आए दिन लोगों को धमकाती है और खुलेआम कहती है “मिलेगा तो उड़ा दूंगी”। उसकी ये धमकियां अब जानलेवा साबित हो रही हैं। सूत्रों के अनुसार, वह पहले भी कई झगड़ों और झपटमारी जैसे मामलों में जेल जा चुकी है।

जेल से लौटकर और खतरनाक हो गई जिकरा

हाल ही में जिकरा जेल से बाहर आई है। लेकिन बाहर आने के बाद वह सुधरने के बजाय और ज्यादा हिंसक हो गई है। मोहल्ले में उसका खौफ इस हद तक है कि लोग उसके खिलाफ खुलकर बोलने से डरते हैं। कई घटनाओं में उसका नाम आने के बावजूद वह बच निकलती रही है, जिससे उसके हौसले और बुलंद हो गए हैं। स्थानीय लोगों और मृतक कुणाल के परिजनों का दावा है कि जिकरा खास तौर पर हिंदू लड़कों को टारगेट करती है। पिछले कुछ महीनों में इलाके में छह हिंदू युवकों की हत्या हुई है और सभी मामलों में जिकरा या उसके गिरोह का नाम सामने आया है। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि जिकरा एक समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत फैलाकर वारदातों को अंजाम देती है।

जिकरा का भाई भी अपराध में शामिल

पुलिस जांच में सामने आया है कि जिकरा का भाई साहिल भी उसके साथ कई आपराधिक मामलों में शामिल है। कुणाल की हत्या में भी मुख्य आरोपियों में उसका नाम है। कहा जा रहा है कि साहिल ने ही चाकू घोंपकर हत्या की, जबकि जिकरा ने साजिश रची और अपने गैंग के साथ मिलकर घेराव किया।सीलमपुर में लगातार हो रही हत्याओं और धमकियों के बीच लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिकरा खुलेआम घूम रही है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से दूर है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

क्या जिकरा को मिलेगी सजा?

कुणाल की मां और परिजन जिकरा को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिकरा ने जानबूझकर उनके बेटे को मरवाया क्योंकि वह एक खास जाति से था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन क्या दिल्ली की ‘लेडी डॉन’ जिकरा को उसके अपराधों की सजा मिलेगी, यह आने वाला वक्त बताएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।