नई दिल्ली (17 अप्रैल 2025): राजधानी दिल्ली में अब संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। दिल्ली सरकार द्वारा 23 अप्रैल से 10 दिवसीय निःशुल्क संस्कृत कक्षाओं की शुरुआत की जाएगी, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों और मंदिरों सहित 1,000 से अधिक स्थानों पर ये कक्षाएं आयोजित होंगी। इस योजना का उद्देश्य संस्कृत भाषा को आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाना है।
दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने इस पहल की घोषणा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ भाषायी विरासत को सहेजने का प्रयास है, बल्कि इससे छात्रों में संस्कृति और परंपरा के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। सरकार ने इस अभियान के लिए ‘संस्कृत भारती’ संस्था के साथ साझेदारी की है, जो इन शैक्षिक शिविरों का संचालन करेगी।
इन कक्षाओं में विद्यार्थियों को संवादात्मक संस्कृत, श्लोक उच्चारण, व्याकरण के मूल सिद्धांत, तथा दैनिक जीवन में संस्कृत के उपयोग पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। खास बात यह है कि ये शिविर दिल्ली के सातों प्रशासनिक जिलों में आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। कुल 1,108 केंद्रों की सूची तैयार की गई है, जिनमें सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ मंदिरों और सामुदायिक केंद्रों को भी शामिल किया गया है। इच्छुक प्रतिभागियों को केवल ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद उन्हें निकटतम केंद्र की जानकारी दी जाएगी।
संस्कृत भारती के प्रतिनिधि डॉ. विनोद शर्मा के अनुसार, “यह पहला अवसर है जब इस स्तर पर एक साथ इतने बड़े पैमाने पर संस्कृत को जनसामान्य के लिए सुलभ बनाया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि कम से कम एक लाख लोग इस अभियान से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ें।”
शिक्षाविदों और अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत किया है। उनका मानना है कि इससे नई पीढ़ी को भारतीय भाषाई और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा जा सकेगा, जो अब तक कहीं न कहीं आधुनिक शिक्षा प्रणाली में उपेक्षित रही है। दिल्ली सरकार की इस अनूठी पहल ने एक नई बहस को जन्म दिया है। क्या अब संस्कृत केवल एक विषय नहीं, बल्कि एक संवाद की भाषा बन सकती है? जवाब पाने के लिए हमें इन शिविरों की सफलता की ओर देखना होगा
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।