Breaking News: दिल्ली की द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16 अप्रैल 2025): दिल्ली के द्वारका स्थित जिला अदालत में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जजों को सुबह लगभग 11:30 बजे भेजी गई। जिला जज की ओर से भेजे गए संदेश के बाद सभी अदालतों के न्यायाधीशों ने अपने-अपने कोर्टरूम को तुरंत खाली कराने के निर्देश दिए। एहतियात के तौर पर पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और सभी मामलों की सुनवाई को स्थगित कर अगली तारीख दे दी गई है।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, पुलिस और बम स्क्वॉड तैनात

धमकी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। भारी संख्या में पुलिस बल को अदालत परिसर और उसके बाहर तैनात कर दिया गया है। हर व्यक्ति को कोर्ट परिसर से बाहर किया गया है और प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया गया है। हालांकि, वकीलों के चैंबर ब्लॉक को खाली नहीं कराया गया, वे अपने चैंबर में ही मौजूद हैं। कोर्ट परिसर की गहन छानबीन की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी।

न्यायाधीश और कोर्ट स्टाफ सुरक्षित स्थान पर

हालांकि पूरा परिसर खाली करवा लिया गया, लेकिन जज अपने चैंबर में सुरक्षित रूप से मौजूद हैं। अदालत कर्मचारी भी उस हिस्से में हैं जहां आम लोगों का आना-जाना नहीं होता और सुरक्षा हमेशा चाक-चौबंद रहती है। इसी कारण जजों को वहां से हटाया नहीं गया है।

अधिवक्ता की आंखोंदेखी

घटना के समय कोर्ट नंबर 511 में मौजूद अधिवक्ता राजेश कौशिक ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गुरमोहिनी कौर को व्हाट्सएप पर जिला न्यायाधीश की तरफ से एक संदेश मिला। जैसे ही उन्होंने मैसेज पढ़ा, उन्होंने तुरंत कोर्टरूम खाली करने के आदेश दिए और कहा कि सभी मामलों की सुनवाई अगली तारीख पर होगी। शिकायतकर्ता और आरोपी अपने मामलों की नई तिथि वेबसाइट पर देख सकेंगे।

दिल्ली में पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में बम धमाके की धमकी मिली हो। इससे पहले 8 दिसंबर को करीब 40 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिनमें बम ब्लास्ट की चेतावनी दी गई थी और 30 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। इसके बाद 13 दिसंबर को 16 स्कूलों, 16 दिसंबर को 20 स्कूलों और 17 दिसंबर को दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

अस्पतालों को भी नहीं बख्शा गया

पिछले वर्ष मई और अगस्त में भी दिल्ली के नामचीन अस्पतालों – जैसे एम्स, सफदरजंग, जीटीबी, गंगाराम, संजय गांधी और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल – को धमकी भरे मेल मिले थे। हालांकि, इन मामलों में भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी और अंततः उन्हें शरारती तत्वों की करतूत माना गया था।

फिलहाल जांच जारी, प्रथम दृष्टया शरारती तत्व की आशंका

फिलहाल दिल्ली पुलिस धमकी की सत्यता की जांच कर रही है और प्रथम दृष्टया इसे शरारती तत्व की हरकत माना जा रहा है। साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है ताकि मैसेज भेजने वाले का जल्द पता लगाया जा सके। पूरे कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आने वाले कुछ दिनों तक विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

द्वारका कोर्ट में मिली इस धमकी ने न केवल प्रशासन को अलर्ट कर दिया है बल्कि आम नागरिकों और वकीलों में भी चिंता का माहौल बना दिया है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से किसी भी बड़े हादसे को टाल दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि जांच एजेंसियां जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई करेंगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।