JNUSU Election 2025: अध्यक्ष पद के लिए 48 उम्मीदवार मैदान में

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16 अप्रैल 2025): जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्र संघ चुनाव 2025 को लेकर माहौल पूरी तरह चुनावी हो चुका है। इस बार अध्यक्ष पद के लिए रिकॉर्ड 48 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है। मंगलवार 15 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई, और आज यानी 16 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तारीख है। आज शाम तक तय हो जाएगा कि अध्यक्ष पद के लिए कितने उम्मीदवार फाइनल रेस में बने रहेंगे।

 

JNUSU चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए 41, महासचिव के लिए 42 और संयुक्त सचिव के लिए 34 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसके अलावा 42 काउंसलर पदों के लिए भी चुनाव होंगे, जो विश्वविद्यालय के 16 स्कूलों और एक विशेष केंद्र से संबंधित हैं। कुल मिलाकर 250 छात्रों ने विभिन्न पदों के लिए पर्चे भरे हैं, जिससे स्पष्ट है कि छात्रों में इस बार जबरदस्त उत्साह है। 15 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया के दौरान कैंपस में गहमा-गहमी देखने को मिली। हॉस्टल, कैफेटेरिया और लाइब्रेरी जैसे स्थलों पर छात्र संगठनों ने प्रचार-प्रसार किया और आम छात्रों से संपर्क साधा। हर संगठन ने अपनी प्राथमिकताओं और मुद्दों को सामने रखा, जिससे छात्रों को अपनी पसंद का प्रतिनिधि चुनने का मौका मिले।

 

ABVP की ओर से प्रमोद, शांभवी, अनुज, विकाश, राजेश्वर, शिखा, निट्टू, अरुण और आकाश जैसे प्रमुख चेहरों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं वामपंथी छात्र संगठन भी पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। इन संगठनों ने हॉस्टल सुधार, प्लेसमेंट सुविधा, महिला सुरक्षा और लाइब्रेरी के समय जैसे मुद्दों को केंद्र में रखा है।मतदान की तारीख 25 अप्रैल तय की गई है। इस दिन छात्र अपने-अपने प्रतिनिधियों के लिए वोट डाल सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया है।

 

छात्रों के बीच इस बार चुनाव को लेकर काफी जोश है और हर कोई चाहता है कि उसके मुद्दों को प्रमुखता देने वाला उम्मीदवार चुना जाए। चुनावी रैलियों में शामिल हो रहे छात्रों से कैंपस एक बार फिर लोकतांत्रिक रंग में रंगा नजर आ रहा है। अब देखना यह है कि इतने बड़े उम्मीदवारों के बीच से छात्र किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं और जेएनयूएसयू की नई टीम किस दिशा में विश्वविद्यालय को लेकर जाती है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।