‘सनशाइन सोसाइटी’ का भव्य वार्षिक उत्सव संपन्न, शिक्षा, समानता और मानवता का संदेश

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14 अप्रैल 2025): सेक्टर 91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के प्रांगण में सनशाइन सोसाइटी द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव और ‘स्पॉन्सर-चाइल्ड मीट’ एक प्रेरणादायक और सार्थक आयोजन के रूप में संपन्न हुआ। ‘मुझे भी पढ़ना है, मुझे भी बढ़ना है’ की मूल भावना के साथ यह कार्यक्रम शिक्षा, प्रेरणा और समाज सेवा के उद्देश्य को समर्पित रहा।

कार्यक्रम की रूपरेखा और आयोजन

समारोह की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई, जिसमें छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन, लंच और मनोरंजनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक प्रायोजकों और बच्चों के बीच भावनात्मक मुलाकात हुई, जिसमें कई छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए।तीसरे सत्र (3 से 4 बजे) में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं जिसमें बच्चों ने नृत्य, कविता, गीत और नाटक के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री बी.एन. सिंह का प्रेरणादायक संबोधन

मुख्य अतिथि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री बी.एन. सिंह ने बच्चों और समाज को जागरूक करते हुए कहा,
शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जो किसी को भी ‘साइकिल’ से ‘कार’ बना सकता है। अगर आप अपने शिक्षकों की बात नहीं सुनते, तो आप जीवन में धीमे बढ़ेंगे। किताबें ही असली इंजन हैं, जो आपको गति देती हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर समय व्यर्थ करने से बचने और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। साथ ही हेलमेट जागरूकता पर भी जोर दिया और बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता को भी सुरक्षा नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें। बच्चे-बच्चियों में कोई फर्क नहीं है। बेटियों की शादी के लिए पैसे बचाने की बजाय उनकी पढ़ाई में निवेश करें। मैंने भी अपनी बेटी को इंजीनियरिंग में भेजा और वह आज दुनिया घूम रही है, यह कहकर उन्होंने समाज को सोच बदलने की प्रेरणा दी।

रमिता तनेजा का विचारशील संदेश

सनशाइन सोसाइटी की वाइस प्रेसिडेंट रमिता तनेजा ने कहा, एक अच्छा शिक्षक सिर्फ पढ़ाता नहीं है, वह दिशा भी दिखाता है। जब किसी की ज़िंदगी में आपका छोटा सा योगदान बड़ा बदलाव लाता है, तभी जीवन सार्थक बनता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक सालाना उत्सव नहीं, बल्कि “मानवता का उत्सव” है।

शिक्षकों की भूमिका और योगदान

कार्यक्रम के दौरान सनशाइन सोसाइटी के समर्पित शिक्षकों को विशेष रूप से सराहा गया।
इनमें गुप्ता सर, उज्जवल सर, राजेन्द्र सर, अरोड़ा सर, महेन्द्र सर, रोज़ी मैम, आरपी सर, अंजलि मैम, पंकज, एसपी भानु, प्रिया, अमन, मनीष, राजाराम, जेएल कपूर, मोनिका, वर्षा, रिजिता, सुनीता जैन, तन्वी, विनोद तनेजा, सीमा, सुनेहना, सभा, प्रीति, नीता, पंकज जाधव, सारिका, नितीश, पिंकी और चंचल जैसे समर्पित शिक्षक शामिल रहे।

छात्रों की प्रतिक्रियाएँ

चमेली, जो कि CA की तैयारी कर रही हैं, ने कहा,
सनशाइन ने न केवल मुझे पढ़ने की प्रेरणा दी, बल्कि मुझे इस योग्य बनाया कि मैं खुद भी बच्चों को पढ़ा सकूं। आज मैं जो हूँ, उसमें सनशाइन की बड़ी भूमिका है।

वंदना, जो कि कक्षा 12वीं की छात्रा हैं, ने बताया कि,
हर शुक्रवार को यहां स्किल डेवलपमेंट की गतिविधियाँ होती हैं। मैंने यहाँ कॉलिग्राफी सीखी और सीखा कि एक जिम्मेदार नागरिक कैसे बना जाता है। यह मेरे जीवन की दिशा तय कर रहा है।

टेन न्यूज की टीम से खास बातचीत के दौरान सनशाइन समिति से जुड़े कुछ बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि यह समिति उनके जीवन में किस तरह से सकारात्मक बदलाव लेकर आई है।

सपना वर्मा, जिन्होंने अपनी पेंटिंग्स की एग्जिबिशन लगाई, ने बताया कि वह काफी लंबे समय से सनशाइन समिति से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा, सनशाइन समिति ने मेरी स्कूल की फीस भरी है और मुझे शिक्षा प्राप्त करने में मदद की है। अपनी कला को लेकर सपना ने बताया कि उनकी बनाई पेंटिंग्स को समिति ने एक मंच प्रदान किया, जिससे उन्हें अपने हुनर को लोगों तक पहुंचाने का मौका मिला। उन्होंने समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि इसी प्रेरणा से वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं।

डॉ. वर्षा, जो अब एक सफल छात्रा हैं, ने बताया कि वे कक्षा 7 से ही समिति से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा, सनशाइन ने मुझे न सिर्फ प्रेरित किया, बल्कि मेरी फाइनेंशियल और एजुकेशनल मदद भी की। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह सनशाइन की वजह से हूं। मैं आज भी इससे जुड़ी हुई हूं और समय-समय पर अपने जूनियर्स को भी इसके लिए प्रेरित करती हूं। यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है, खासकर उनके लिए जो फाइनेंशली इंडिपेंडेंट नहीं हैं।

शिल्पी, जो अब लखनऊ में एक सरकारी नर्सिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं, ने साझा किया कि वे कक्षा 10 से समिति से जुड़ी हैं और अब अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, सनशाइन ने मेरी पढ़ाई के साथ-साथ इमोशनल और स्किल डेवलपमेंट में भी मेरी पूरी मदद की। यह सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि एक फैमिली की तरह है। मैं सभी छात्रों को कहना चाहती हूं कि पढ़ाई में कोई ब्रेक न लें और इस प्लेटफार्म का भरपूर लाभ उठाएं।

इन सभी बच्चों की कहानी यह दर्शाती है कि सही मार्गदर्शन और सहयोग से कोई भी बच्चा अपनी मंजिल तक पहुंच सकता है। सनशाइन समिति ने न केवल शिक्षा में बल्कि उनके सम्पूर्ण विकास में भी अहम भूमिका निभाई है।

सनशाइन सोसाइटी: शिक्षा की एक मिसाल

सनशाइन सोसाइटी पिछले कई वर्षों से नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और सामाजिक उत्थान के लिए काम कर रही है।

2024-2025 के प्रमुख आंकड़े:

प्रोग्रामबच्चों की संख्याEACH (Educate A Child)133SEP (Sponsored Education Program)98ASP (After School Program)180कुल स्पॉन्सर्ड बच्चे231

कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर 50 और सेक्टर 93 (गेझा) स्थित कम्युनिटी सेंटर्स से संचालित होते हैं।

CEP (Career Enhancement Program) की सफलता की कहानियाँ

CEP प्रोग्राम के तहत 2016 से अब तक 133 बच्चे कक्षा 12वीं तक शिक्षा पूर्ण कर चुके हैं, जिनमें से कई अब अपने करियर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं:

हिमानी शर्मा: B.Tech, HCL में इंजीनियर

शिल्पी पाल: B.Sc नर्सिंग, सरकारी अस्पताल में नर्स

वराहा: फिजियोथैरेपिस्ट सेंटर चला रही हैं

रुचि शर्मा: Infosys में कार्यरत

महिमा पाल: IAS की तैयारी

संपा रॉय: CA की पढ़ाई

हिमांशु झा: B.Tech, AKGEC गाजियाबाद

वंश: B.Tech, NIIT हमीरपुर

यश गौतम: मेडिकल (होम्योपैथी), अलीगढ़ यूनिवर्सिटी

संजय और वैशाली वर्मा: B.Sc नर्सिंग, मोरादाबाद

सनशाइन सोसाइटी का यह आयोजन केवल बच्चों का मंच नहीं था, यह समाज के लिए एक संदेश था – “शिक्षा ही सबसे बड़ी बराबरी है।” कार्यक्रम इस उम्मीद के साथ संपन्न हुआ कि जैसे-जैसे लोग इस पहल से जुड़ते रहेंगे, यह कारवां और भी मजबूत होता जाएगा। “जहाँ शिक्षा है, वहाँ उजाला है – और सनशाइन सोसाइटी इस उजाले की एक किरण है।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।