बाबा साहब AAP के आदर्श, डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती पर क्या बोले केजरीवाल?
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (14 अप्रैल 2025): संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष आतिशी, गोवा प्रभारी पंकज गुप्ता, पंजाब सह प्रभारी सत्येंद्र जैन सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने बाबा साहब को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनके विचारों को आम जनमानस तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर आम आदमी पार्टी के आदर्श हैं और पार्टी उनके दिखाए रास्ते पर चलकर हर व्यक्ति तक शिक्षा, सम्मान और मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों को बाबा साहब से कोई लगाव नहीं है, ये सिर्फ चुनावी मजबूरी में उन्हें याद करते हैं। “ये पार्टियां केवल दिखावे के लिए बाबा साहब को फूल अर्पित करती हैं, लेकिन उनके विचारों के विपरीत कार्य करती हैं,” केजरीवाल ने कहा।
उन्होंने शिक्षा की बदहाल स्थिति को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता दी थी, लेकिन आज की सरकारें शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली हैं। दिल्ली में ‘आप’ सरकार के कार्यकाल में सरकारी स्कूलों की स्थिति में बड़ा सुधार हुआ था, लेकिन अब नई सरकार ने दो महीनों में ही सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस बढ़ा रहे हैं, कुछ ने तो 40% से 100% तक फीस में इजाफा किया है। “ये बाबा साहब के कैसे भक्त हैं जो शिक्षा को ही तबाह कर रहे हैं?” उन्होंने सवाल उठाया।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि संविधान सभा में जब वोट देने के अधिकार को लेकर बहस हो रही थी, तब बाबा साहब ने सभी नागरिकों को समान वोटिंग अधिकार दिलवाने के लिए संघर्ष किया। अगर केवल अमीर और पढ़े-लिखे लोगों को वोट देने का अधिकार होता, तो आज देश में गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग की स्थिति और बदतर होती। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वोट के लिए ये लोग झुग्गीवासियों से ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ का वादा करते हैं और चुनाव के बाद झुग्गियां तुड़वा देते हैं।
पंजाब सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जहां सरकारी वकीलों के पैनल में अनुसूचित जाति समाज के लिए आरक्षण लागू किया गया है, जबकि केंद्र और अन्य राज्य सरकारें अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी हैं।
मुख्य न्यायाधीश के हालिया बयान का हवाला देते हुए केजरीवाल ने बताया कि एक जज ने अपने कक्ष को गंगा जल से इसलिए साफ करवाया क्योंकि उसके पहले उस पद पर एक दलित जज थे। “75 साल की आज़ादी के बाद भी हमारी मानसिकता नहीं बदली है। जब तक यह नहीं बदलती, तब तक देश में सच्चा समावेश नहीं हो सकता,” उन्होंने कहा।
वहीं, दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भी भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “भाजपा ने बाबा साहब के नाम पर कई वादे किए, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने अनुसूचित जाति के छात्रों को 1000 रुपये प्रतिमाह देने, स्कॉलरशिप बढ़ाने और उच्च शिक्षा में सहायता देने की बात की थी, लेकिन कुछ भी धरातल पर नहीं दिखा।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही सरकारी कार्यालयों से बाबा साहब की तस्वीरें हटा दीं, जो इस बात का प्रमाण है कि उनके दिलों में बाबा साहब के लिए कोई सम्मान नहीं है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक सुर में यह कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलती रहेगी और उनके बताए मार्ग पर समाज में समानता, शिक्षा और न्याय की स्थापना के लिए संघर्ष करती रहेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।