इंद्रलोक में ग्रीन लाइन मेट्रो का होगा विस्तार, नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12 अप्रैल 2025): दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने ग्रीन लाइन के विस्तार के लिए एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत इंद्रलोक में एक नया मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। इंद्रलोक पहले से ही रेड लाइन का प्रमुख स्टेशन है, और अब वहां दूसरा स्टेशन बनाकर ग्रीन लाइन को इससे जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। ग्रीन लाइन के इस विस्तार से न सिर्फ यात्रियों को डायरेक्ट इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी, बल्कि भविष्य में इस कॉरिडोर के और विस्तार में भी सहूलियत होगी। यह निर्णय DMRC द्वारा दिल्ली मेट्रो के चार नए कॉरिडोर के निर्माण को लेकर किए गए व्यापक अध्ययन का हिस्सा है।
DMRC के मुताबिक, जब किसी मेट्रो लाइन का विस्तार होता है और उस जगह पर पहले से मेट्रो स्टेशन होता है, तो आमतौर पर वहीं नया स्टेशन नहीं बनता। लेकिन इंद्रलोक में रेड लाइन पहले से मौजूद है, और ग्रीन लाइन के विस्तार को देखते हुए अब इस स्टेशन के समानांतर एक और नया स्टेशन तैयार किया जाएगा। इससे यात्री सुविधाओं में बड़ा इजाफा होगा और ग्रीन लाइन की कार्यक्षमता में भी तेजी से सुधार होगा। DMRC ने नए स्टेशन की डिजाइनिंग और निर्माण की प्रक्रिया को स्वीकृति दे दी है।
यह नया स्टेशन इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर का हिस्सा होगा, जो ग्रीन लाइन के बड़ौत-इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ खंड को जोड़ेगा। इस कॉरिडोर की लंबाई लगभग 12.377 किमी होगी और इसके पहले फेज में रिठाला से साहिबाबाद होते हुए न्यू आनंद विहार और गाजीपुर तक विस्तार होगा। वहीं दूसरा चरण इंद्रलोक तक पहुंचेगा। इस नए इंटरचेंज स्टेशन और पहले से मौजूद स्टेशन को आपस में फुटओवर ब्रिज और एस्केलेटर से जोड़ा जाएगा, ताकि यात्रियों को सुगमता से प्लेटफॉर्म बदलने में परेशानी न हो।
डीएमआरसी के अनुसार, इस परियोजना का कुल भूमिगत हिस्सा 1.028 किमी का होगा और इसमें एक एलीवेटेड स्टेशन, एक भूमिगत स्टेशन, एक फुटओवर ब्रिज, एस्केलेटर, लिफ्ट और अन्य यात्री सुविधाओं का निर्माण शामिल होगा। यह निर्णय मेट्रो संचालन को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। ग्रीन और रेड लाइन के बीच यह सीधा कनेक्शन न केवल यात्रियों की यात्रा को सरल बनाएगा, बल्कि यातायात के दबाव को भी काफी हद तक कम करेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।