नोएडा की सोसायटियों में नहीं चलेगा चुनाव टालने का बहाना, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर, (11 अप्रैल 2025): गौतमबुद्ध नगर की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA), रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और विभिन्न सोसायटियों में लंबे समय से टलते आ रहे चुनावों को लेकर अब प्रशासन ने सख्ती दिखा दी है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि सभी लंबित चुनावों को शीघ्रता से संपन्न कराया जाए।

बैठक में नामित निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित सोसायटियों से तत्काल संपर्क कर चुनाव प्रक्रिया को शुरू करें। डीएम ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए समय पर चुनाव जरूरी हैं और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसायटी एवं चिट्स ऋषभ अग्रवाल को आदेश दिए गए कि वे जिले की सभी पंजीकृत AOA, RWA और सोसायटियों का विस्तृत डाटाबेस तैयार करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि किस संस्था ने चुनाव कराए हैं और किसने नहीं। सभी पंजीकृत संस्थाओं से इसकी रिपोर्ट भी मंगाई जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल सहित अन्य नामित निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब सोसायटियों में लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं समय पर पूरी होंगी और निवासियों को उनका अधिकार और प्रतिनिधित्व मिलेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।