मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में गौतमबुद्ध नगर पुलिस को A+ रैंकिंग, सभी कमिश्नरेट में अव्वल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 अप्रैल 2025): मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड की मार्च माह की समीक्षा रिपोर्ट में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर के सभी कमिश्नरेट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही जिला स्तरीय प्रदर्शन में भी यह कमिश्नरेट तीसरे स्थान पर रहा। इस उपलब्धि के लिए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने संपूर्ण टीम की सराहना की है और उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि यह रैंकिंग मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड द्वारा 52 विभिन्न बिंदुओं पर आधारित समीक्षा के पश्चात दी जाती है। इन बिंदुओं में अपराध नियंत्रण, जनसुनवाई, त्वरित पुलिस रिस्पॉन्स, महिला सुरक्षा, आग से संबंधित सुरक्षा उपाय, फरार और ईनामी अपराधियों पर की गई कार्रवाई, लंबित विवेचनाओं की स्थिति, तथा अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े अपराधों में कार्रवाई की स्थिति शामिल है।

जमीनी स्तर पर बेहतर काम का मिला इनाम

नोएडा पुलिस द्वारा मॉल, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में की जा रही चेकिंग, किरायेदार व कर्मचारी सत्यापन, पीजी और घरेलू सहायकों का वेरिफिकेशन जैसे अभियानों को भी इस रैंकिंग में विशेष महत्व दिया गया है। इसके अलावा, सीसीटीएनएस पोर्टल पर शिकायत निस्तारण, कार्यक्रमों व विरोध प्रदर्शन से संबंधित अनुमति प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और गति, तथा पोस्टमार्टम व गवाहों से जुड़ी सूचनाओं की समयबद्ध आपूर्ति जैसे मामलों में भी गौतमबुद्ध नगर ने बेहतर कार्य किया।

पुलिस आयुक्त ने जताया गर्व

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा, यह उपलब्धि पूरी कमिश्नरेट टीम की मेहनत और जनसेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम लगातार आम नागरिकों को एक सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल देने के लिए कार्यरत हैं। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का ऐलान भी किया। गौतमबुद्ध नगर पुलिस की यह उपलब्धि न केवल विभाग के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह अन्य जनपदों के लिए भी एक प्रेरणा बन सकती है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।