मजदूरों से बैंक खाता खुलवाकर साइबर ठगों को बेचता था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (10 अप्रैल 2025): थाना कासना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साईट-5 झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र से एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है, जो फैक्ट्रियों में काम करने वाले गरीब मजदूरों से उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगों को बेचता था। पकड़े गए आरोपी का नाम मिंकू है, जिसके पास से एक मोबाइल फोन, दो बैंक चेक की छायाप्रतियां और एक बैंक पासबुक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी मिंकू लंबे समय से मजदूर वर्ग के लोगों को बहला-फुसलाकर या लालच देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाता था। इन खातों में वह अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करवा लेता था, जिससे उस खाते पर पूरा नियंत्रण उसका हो जाता था। कई बार वह पहले से खुले खातों के साथ भी यही प्रक्रिया अपनाता था — खाताधारक से पंजीकृत मोबाइल नंबर हासिल कर लेता और फिर उन्हें मामूली रकम, जैसे ढाई से तीन हजार रुपये देकर उनके खाते अपने कब्जे में ले लेता था।

इन बैंक खातों को बाद में मिंकू साइबर ठगों को बेच देता था, जो इनका इस्तेमाल धोखाधड़ी और अवैध लेनदेन के लिए करते थे। इस तरह आरोपी अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा था और देश की साइबर सुरक्षा को खतरे में डाल रहा था।

कासना पुलिस ने समय रहते इस गंभीर अपराध का खुलासा करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है, जिससे अब पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसके संपर्क में और कितने साइबर अपराधी हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ़्तारी से साइबर अपराध के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में आकर अपने बैंक खाते या उससे जुड़ी कोई भी जानकारी किसी अजनबी को न दें, क्योंकि इसका इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में किया जा सकता है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।