राजधानी में तापमान 40 डिग्री पार,अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ही दिखाए तेवर
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (07 अप्रैल 2025): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। सफदरजंग वेधशाला ने आज अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस सीजन में पहली बार 40 डिग्री के पार गया है। यह सामान्य से कहीं अधिक गर्म दिन रहा, और मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री ज्यादा है। पिछले एक दशक के तापमान के रिकॉर्ड देखें तो यह केवल दूसरा मौका है, जब अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही पारा 40 डिग्री पार पहुंचा है। इससे पहले 2022 में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला था, जब अप्रैल की शुरुआत में ही तापमान में अचानक तेजी आई थी। आमतौर पर दिल्ली में इस तरह की गर्मी अप्रैल के दूसरे हिस्से में महसूस की जाती है, लेकिन इस साल गर्मी ने कुछ जल्दी ही रफ्तार पकड़ ली है। कुछ वर्षों में तो पूरे अप्रैल महीने में भी तापमान 40 डिग्री तक नहीं पहुंच पाया था, ऐसे में इस बार की स्थिति विशेष रूप से चिंता का विषय बन गई है।
इस बार उत्तर भारत में मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है, और इसके पीछे वैश्विक जलवायु परिवर्तन की भूमिका भी नजर आती है। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के इलाकों में भी लू जैसी स्थिति बनने लगी है। अगर यही रफ्तार बनी रही तो अप्रैल के अंत तक हालात और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। लगातार बढ़ती गर्मी से जनजीवन पर असर पड़ने लगा है। बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है, पानी की खपत में इजाफा हो गया है और स्कूलों में बच्चों की तबीयत बिगड़ने की भी खबरें आने लगी हैं। डॉक्टरों ने लोगों को घर से बाहर निकलने पर सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर दोपहर के समय। गर्मी के शुरुआती तेवरों को देखते हुए लगता है कि यह सीजन लंबा और अधिक तीव्र हो सकता है, जिससे निपटने के लिए प्रशासन और नागरिकों दोनों को ही पहले से तैयार रहना होगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।