वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की अनूठी पहल: “नेकी की पाठशाला – द्वितीय” का शुभारंभ
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, (07 अप्रैल 2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-10, वैदपुरा स्थित महागुन मंत्रा-2 सोसाइटी में “नेकी का डब्बा फाउंडेशन” द्वारा चलाई जा रही शिक्षा पहल “नेकी की पाठशाला – द्वितीय (एक कदम क से ज्ञ की ओर)” का शुभारंभ आज राष्ट्रगान के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस पाठशाला का उद्देश्य उन वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है, जो किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पाते।
इस अभियान की शुरुआत 12 बच्चों के साथ हुई, जिन्होंने अपनी सीखने की ललक, जिज्ञासा और ऊर्जा से सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने कार्यक्रम में कविताएं प्रस्तुत कीं, चेहरे के अंगों के नाम सीखे और रंगों की पहचान जैसे ज्ञानवर्धक गतिविधियों में भाग लिया। पूरा माहौल बाल उत्सव जैसा महसूस हुआ, जहाँ खेल-खेल में शिक्षा का रंग बिखरा।
फाउंडेशन के संस्थापक गिरीश चंद्र शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि “शिक्षा से वंचित बच्चा केवल अपना ही नहीं, बल्कि पूरे समाज का भविष्य प्रभावित करता है। ‘नेकी की पाठशाला’ का उद्देश्य है ऐसे बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना और समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाना।”
वॉलंटियर्स शालिनी गुप्ता और जेपी जैन ने जानकारी दी कि यह पाठशाला प्रतिदिन संचालित की जाएगी। वॉलंटियर्स द्वारा ऐसे बच्चों की पहचान की जाएगी जो वर्तमान में स्कूल नहीं जाते हैं। उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी और बाद में उनका दाखिला स्कूलों में कराया जाएगा ताकि वे औपचारिक शिक्षा से भी जुड़ सकें।
पाठ्यक्रम में केवल शैक्षणिक विषयों तक ही सीमित न रहते हुए बच्चों को शिष्टाचार, आत्मनिर्भरता और नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी दी जाएगी, जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इस पहल को सफल बनाने में प्रमुख वॉलंटियर्स जेपी जैन, शालिनी गुप्ता, प्रियंका, तनबीर, ऋतिका, ममता सिंह, अमितेश, राहुल, विनय और रविंदर का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी वॉलंटियर्स और सहयोगियों को उनके समर्पण और सेवा भावना के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। “नेकी की पाठशाला” निःसंदेह वंचित बच्चों के जीवन में उम्मीद की किरण बनकर उभरी है और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक प्रेरणादायक कदम है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।