वजीराबाद पुलिस स्टेशन के मालखाने में लगी भीषण आग, 300 से अधिक वाहन जलकर राख
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06 अप्रैल 2025): दिल्ली के खजूरी क्षेत्र स्थित वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के मालखाने में रविवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे वहां खड़े 300 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए। घटना सुबह करीब 4:32 बजे सामने आई, जब दमकल विभाग को आग की सूचना मिली। तत्काल फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 6:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग बुझने के बाद भी कूलिंग का काम जारी रहा।
आग की चपेट में आए वाहनों में लगभग 50 चार पहिया और 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये वाहन विभिन्न आपराधिक मामलों में जब्त किए गए थे और जांच पूरी होने तक मालखाने में रखे गए थे। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन जांच शुरू हो गई है। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं।
दिल्ली में इस तरह की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले 3 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक अवैध जींस सिलाई फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी। फैक्ट्री चार मंजिला इमारत में चल रही थी और आग लगते ही कई लोग भागकर अपनी जान बचा पाए थे, लेकिन धुएं के कारण एक कर्मचारी वहीं फंस गया।
उधर, शनिवार 5 अप्रैल की रात उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयात नगर पुलिस स्टेशन में भी ऐसी ही घटना हुई थी। वहां हाई टेंशन तार गिरने से आग लग गई थी, जिससे कई वाहन जलकर नष्ट हो गए। लगातार हो रही इन आगजनी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर ऐसे स्थानों पर, जहां जब्त वाहन या महत्वपूर्ण साक्ष्य रखे जाते हैं, वहां सुरक्षा मानकों और अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता को लेकर गंभीरता बरतने की आवश्यकता है। वजीराबाद जैसी घटनाएं यह साफ संकेत देती हैं कि फायर सेफ्टी की अनदेखी भारी नुकसान में बदल सकती है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।