डीएमआरसी और भारतीय रेल के बीच समझौता, चार डिपो में लगेगा AWPMS सिस्टम

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (5 अप्रैल 2025): दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और भारतीय रेलवे के बीच एक अहम समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत डीएमआरसी भारतीय रेलवे के लिए चार ‘ऑटोमैटिक व्हील प्रोफाइल मेज़रमेंट सिस्टम’ (AWPMS) खरीदेगा और लगाएगा। इस अत्याधुनिक तकनीक की मदद से ट्रेन के पहियों की स्थिति और आकार की जांच बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के अपने आप हो सकेगी।

यह समझौता 4 अप्रैल 2025 को रेल भवन में हुआ। डीएमआरसी की ओर से जीएम (बिजनेस डेवलपमेंट) शिव ओम द्विवेदी और रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) जयंत कुमार ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

इस समझौते के अनुसार, डीएमआरसी चार AWPMS सिस्टम की खरीद, आपूर्ति और स्थापना करेगा। इनकी टेस्टिंग और कमिशनिंग भी डीएमआरसी द्वारा ही की जाएगी। यह सिस्टम भारतीय रेलवे के बताए गए चार डिपो में 18 महीनों के अंदर लगाए जाएंगे।

यह तकनीक पहली बार जुलाई 2023 में दिल्ली मेट्रो के मुकुंदपुर डिपो में लगाई गई थी। इसमें लेज़र स्कैनर, स्टेपर मोटर, RFID टैग और सर्वर जैसी अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग होता है। सिस्टम अपने आप ही रीयल-टाइम में माप करता है और किसी गड़बड़ी की स्थिति में अलर्ट भेजता है।

इस सहयोग से डीएमआरसी और भारतीय रेलवे के बीच तकनीकी आदान-प्रदान और कौशल विकास के नए रास्ते खुलेंगे। डीएमआरसी पहले से ही देशभर की कई संस्थाओं के साथ ऐसे समझौते कर चुका है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।