नई दिल्ली (03 अप्रैल 2025): लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक (WAQF Amendment Bill), 2024 पर चर्चा के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसका कड़ा विरोध किया। उन्होंने इस विधेयक को असंवैधानिक बताते हुए सदन में इसकी प्रति फाड़ दी। ओवैसी ने इस कदम को सांकेतिक विरोध करार देते हुए कहा कि यह विधेयक अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ है और इससे वक्फ संपत्तियों पर खतरा बढ़ जाएगा।
महात्मा गांधी का उदाहरण देकर किया विरोध
संसद में अपने भाषण के दौरान ओवैसी ने महात्मा गांधी का उदाहरण दिया और कहा कि जब गांधी दक्षिण अफ्रीका में थे, तो उन्होंने नस्लभेदी कानूनों का विरोध किया था। उन्होंने कहा, “अगर आप इतिहास पढ़ेंगे, तो आप देखेंगे कि गांधी ने श्वेत दक्षिण अफ्रीका के भेदभावपूर्ण कानूनों को अपनी अंतरात्मा के खिलाफ मानते हुए उनकी प्रति फाड़ दी थी। उसी तरह, मेरी भी अंतरात्मा इस विधेयक को स्वीकार नहीं करती, इसलिए मैं इसे फाड़ रहा हूं।”
‘भाजपा कर रही है समाज को बांटने की राजनीति’
ओवैसी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह इस विधेयक के माध्यम से समाज में विभाजन की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा मंदिर और मस्जिद के नाम पर देश को बांटना चाहती है और इस कानून के जरिए वक्फ संपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि यह कानून मुसलमानों की संपत्तियों को कमजोर करने का प्रयास है और इससे देश में धार्मिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
10 संशोधनों की मांग
अपने भाषण के दौरान ओवैसी ने सरकार से अपील की कि इस विधेयक में 10 महत्वपूर्ण संशोधन किए जाएं ताकि यह सभी समुदायों के लिए न्यायसंगत हो। उन्होंने कहा कि बिना इन संशोधनों के यह कानून मुसलमानों के हितों के खिलाफ जाएगा। ओवैसी का यह विरोध चर्चा का विषय बन गया है और लोकसभा में उनके इस कदम पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस भी देखने को मिली।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।