नई दिल्ली (01 अप्रैल 2025): दुनिया भर में Ghibli आर्ट का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, और अब OpenAI ने अपने चैटबॉट ChatGPT में इमेज जेनरेशन ऑप्शन में Ghibli आर्ट फीचर जोड़कर इस ट्रेंड को और भी बड़ा बना दिया है। 1 अप्रैल को OpenAI के फाउंडर और CEO सैम ऑल्टमैन ने जानकारी दी कि Ghibli स्टाइल इमेज जेनरेशन फीचर के लॉन्च के बाद महज एक घंटे में ही प्लेटफॉर्म पर 1 मिलियन नए यूजर्स जुड़ गए।
सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड
OpenAI के इस नए फीचर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लोग Ghibli आर्ट स्टाइल में बनी अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं, जिससे यह फीचर वायरल हो गया है। Studio Ghibli की क्लासिक एनीमेशन स्टाइल, जिसे मशहूर जापानी फिल्म निर्माता हायाओ मियाजाकी ने लोकप्रिय बनाया, अब AI की मदद से आम लोगों की तस्वीरों में भी नजर आ रही है।
बिजनेस में नई ऊंचाइयां, 40 बिलियन डॉलर जुटाए गए
Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार, Ghibli ट्रेंड के कारण OpenAI को भारी संख्या में नए यूजर्स मिले हैं। इसके चलते SoftBank Group के नेतृत्व में निवेशकों से 40 बिलियन डॉलर जुटाए गए, जिससे कंपनी का वैल्यूएशन दोगुना होकर 300 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। यह AI इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।
निवेशकों की भारी दिलचस्पी
OpenAI में निवेश को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। 31 मार्च को सैम ऑल्टमैन ने बयान दिया कि हर हफ्ते करोड़ों लोग ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे यह प्लेटफॉर्म और अधिक विकसित हो रहा है। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, SoftBank के मासायोशी सन इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें शुरुआती निवेश 7.5 बिलियन डॉलर और निवेशक सिंडिकेट से 2.5 बिलियन डॉलर का योगदान शामिल है।
भविष्य की योजनाएं और निवेश
सूत्रों के मुताबिक, निवेशकों के इस ग्रुप में Microsoft Corporation, Coatue Management, Altimeter Capital Management और Thrive Capital भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, 2025 के अंत तक OpenAI में 30 बिलियन डॉलर का और निवेश किया जाएगा, जिसमें SoftBank से 22.5 बिलियन डॉलर और अन्य निवेशकों से 7.5 बिलियन डॉलर की फंडिंग होगी।
Ghibli AI क्या है?
Ghibli AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल है, जो तस्वीरों को Studio Ghibli की क्लासिक एनीमेशन स्टाइल में बदलने की क्षमता रखता है। यह टूल डीप लर्निंग और इमेज प्रोसेसिंग तकनीकों का उपयोग करके तस्वीरों को इस तरह से री-क्रिएट करता है कि वे किसी Ghibli फिल्म के सीन जैसी दिखें।
OpenAI का नया कदम, AI की दुनिया में क्रांति
26 मार्च को OpenAI ने ChatGPT Plus, Pro और Team यूजर्स के लिए अपने नए इमेज जेनरेशन फीचर को लॉन्च किया था। यह फीचर लॉन्च होते ही वायरल हो गया और इसे बड़ी संख्या में यूजर्स अपनाने लगे। इस AI टूल ने न केवल कला और एनीमेशन के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला दी है, बल्कि OpenAI के बिजनेस को भी नई ऊंचाइयां दी हैं।
इस फीचर की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए यह साफ है कि AI का भविष्य और भी रोमांचक होने वाला है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।