नई दिल्ली (29 मार्च 2025): दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने बकाया पानी बिलों की वसूली के लिए बड़ा कदम उठाने की योजना बनाई है। जिस तरह बिजली कंपनियां बकाया भुगतान न होने पर उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई डिस्कनेक्ट कर देती हैं, उसी तरह अब जल बोर्ड भी तकनीकी सिस्टम विकसित कर रहा है, जिससे बकाया पानी बिल वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा सकेगा। जल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में करीब 11 लाख उपभोक्ताओं पर 5700 करोड़ रुपये से अधिक का पानी बिल बकाया है, जिसे वसूलने के लिए नए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बिजली कंपनियों के डेटा से उपभोक्ताओं की होगी पहचान
दिल्ली जल बोर्ड ने पाया है कि दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 52 लाख से अधिक है, जबकि पानी उपभोक्ताओं की संख्या इससे लगभग आधी है। इससे यह संकेत मिलता है कि कई घरों में पानी का कनेक्शन बिना मीटर के चल रहा है या उपभोक्ता बिल भुगतान से बच रहे हैं। जल बोर्ड अब बिजली कंपनियों से उपभोक्ताओं का डेटा लेकर प्रत्येक घर का सर्वे करेगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी वास्तविक पानी उपभोक्ता बिलिंग प्रक्रिया में शामिल हों। इससे जल बोर्ड का राजस्व भी बढ़ेगा और घाटे को कम किया जा सकेगा।
SCADA सिस्टम से ऑफिस में बैठे-बैठे कटेगा कनेक्शन
जल बोर्ड के अनुसार, पानी बिल वसूली के लिए पाइपलाइनों के वॉल्व पर SCADA (Supervisory Control and Data Acquisition) सिस्टम लगाने की योजना बनाई जा रही है। इस तकनीक के जरिए जल बोर्ड अधिकारी अपने ऑफिस से ही बकाया पानी बिल वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन बंद कर सकेंगे। यह सिस्टम खासतौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए होगा, जो लंबे समय से अपने बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं और जिनका बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है।
कमर्शियल और बल्क उपभोक्ताओं पर पहले होगी कार्रवाई
SCADA सिस्टम को पूरी तरह विकसित करने के बाद इसे सबसे पहले कमर्शियल और बल्क वॉटर कंज्यूमर्स पर लागू किया जाएगा। दिल्ली में कमर्शियल उपभोक्ताओं की संख्या 82,000 से अधिक है, जबकि बल्क उपभोक्ताओं की संख्या 4,300-4,500 के बीच है। इस प्रणाली के सफल होने के बाद इसे घरेलू उपभोक्ताओं पर भी लागू किया जाएगा, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि सभी लोग समय पर पानी का बिल चुकाएं।
जल बोर्ड की योजना से बढ़ेगा राजस्व
अधिकारियों के मुताबिक, जल बोर्ड को लगातार हो रहे घाटे से उबारने के लिए रोजाना उच्च स्तरीय बैठकें हो रही हैं। इस नई तकनीक और सख्त नियमों के लागू होने से जल बोर्ड के राजस्व में वृद्धि होगी और पानी की बर्बादी को भी रोका जा सकेगा। साथ ही, उपभोक्ताओं को समय पर बिल भरने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि वे किसी भी असुविधा से बच सकें।
जल्द भरें पानी का बिल, नहीं तो कट सकता है कनेक्शन
इस योजना के लागू होने के बाद दिल्ली के पानी उपभोक्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे समय पर अपने पानी के बिल का भुगतान करें, अन्यथा उनका कनेक्शन भी बिजली की तरह कट सकता है। जल बोर्ड ने आम जनता से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया बिलों का भुगतान कर दें, ताकि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।