दिल्ली में पावर कट पर गरमाई सियासत, ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने AAP के आरोपों को किया खारिज

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (29 मार्च 2025): दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। AAP का आरोप है कि बीजेपी सरकार बनने के बाद राजधानी में पावर कट की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे जनता को भारी परेशानी हो रही है। हालांकि, दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे झूठा प्रचार करार दिया है।

AAP-BJP आमने-सामने

AAP का दावा है कि पहले जहां दिल्ली में बिजली की समस्या नियंत्रित थी, वहीं अब लगातार कटौती हो रही है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी सरकार आने के बाद बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिससे गर्मी के मौसम में जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर, ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने AAP के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल पंजाब में बैठकर झूठा प्रचार कर रहे हैं। क्या बिजली की समस्या को पावर कट करके ठीक किया जाएगा या बिना पावर कट के?”

21 हजार बार पावर कट का दावा

मंत्री आशीष सूद ने दावा किया कि “1 जनवरी 2024 से 1 जनवरी 2025 तक दिल्ली में 21 हजार से ज्यादा बार पावर कट हो चुके हैं, जिनमें से कई एक घंटे से ज्यादा लंबे थे। लेकिन यह कटौती पहले भी होती रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल अब इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं। दिल्ली सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए ‘समर एक्शन प्लान’ तैयार किया है, जिसके तहत 9000 मेगावॉट तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से हर इलाके में बिजली की स्थिति की निगरानी की जाएगी।

बिजली सब्सिडी जारी रहेगी

बिजली सब्सिडी को लेकर उठ रहे सवालों पर सफाई देते हुए आशीष सूद ने कहा, *”दिल्ली की जनता को मिलने वाली मुफ्त बिजली जारी रहेगी। सब्सिडी का पैसा सीधे लोगों के खाते में जाएगा, जिससे उन्हें राहत मिलेगी।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “जब बिजली का बिल जीरो आएगा, तब अरविंद केजरीवाल क्या कहेंगे?” अरविंद केजरीवाल पर बिजली कंपनियों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “केजरीवाल सरकार ने बिजली कंपनियों के साथ मिलकर जनता को धोखा दिया। उन्होंने बिजली के दाम बढ़ाए, लेकिन इसकी जानकारी लोगों को नहीं दी।”

दिल्ली में पहले भी हो चुका है बिजली विवाद

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में बिजली को लेकर विवाद हुआ है। 2013 में जब AAP सरकार बनी थी, तब बिजली बिल आधे करने का वादा किया गया था। बाद में सरकार ने बिजली सब्सिडी लागू की, जिससे 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त हो गई। लेकिन बीजेपी लगातार आरोप लगाती रही है कि केजरीवाल सरकार ने बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए कई गड़बड़ियां की हैं। ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में बिजली कटौती की समस्या नहीं होने दी जाएगी और मुफ्त बिजली योजना भी जारी रहेगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि आम आदमी पार्टी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और बीजेपी सरकार किस तरह से इस मुद्दे को संभालती है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।