दिल्ली में जल संकट पर सख्त एक्शन! जल मंत्री प्रवेश वर्मा बोले- पानी की सप्लाई होगी बेहतर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 दिसंबर, 2025): दिल्ली में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने पूरी योजना तैयार कर ली है। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने जल बोर्ड के अधिकारियों और विधायकों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में पानी की उपलब्धता और आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

बैठक में तय किया गया कि हर विधानसभा में पानी की समस्या को दूर करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इन अधिकारियों का काम होगा कि वे विधायकों और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करें, ताकि पानी से जुड़ी शिकायतों का तुरंत समाधान हो सके।

जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “हमारा समर एक्शन प्लान पूरी तरह से तैयार है। हर दूसरे-तीसरे दिन हम मीटिंग कर रहे हैं कि कहां पर क्या स्थिति बनी हुई है, क्या-क्या शिकायतें हैं और हमारी क्या तैयारी है। दिल्ली में कई जगहों पर वाटर लेवल अभी ऊंचा है और जहां मीठा पानी उपलब्ध है, वहां ज्यादा ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं।”

पानी की सप्लाई बेहतर करने के लिए टैंकरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, “जहां टैंकर की आवश्यकता होगी, वहां टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पहले एक टैंकर में केवल एक ड्राइवर होता था, लेकिन अब दो ड्राइवर लगाए जाएंगे, ताकि सप्लाई में कोई रुकावट न आए।”

उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली का वाटर मैनेजमेंट सिस्टम बेहद खराब हो चुका था। पिछली सरकार में जहां-जहां उनके विधायक थे, वहां-वहां पानी जुड़वा दिया गया। इसकी भी शिकायत हमें मिली है, जिसे हम सही कर रहे हैं।”

सरकार ने फैसला लिया है कि जनसंख्या के हिसाब से पानी का वितरण किया जाएगा, ताकि सभी को समान रूप से पानी मिले। लीकेज की समस्या को खत्म करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। बजट में मुनक नहर की मरम्मत के लिए भी प्रावधान रखा गया है। जल मंत्री ने कहा, “पहले की सरकारों ने अगर सही कदम उठाए होते तो आज स्थिति बेहतर होती। हमारी कोशिश है कि दिल्ली में पानी को लेकर जो हाहाकार मचा है, उसे रोका जाए।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।