ग्रेटर नोएडा (10 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा में किसानों के हक की लड़ाई को लेकर जिले के वकीलों ने भी अपना समर्थन जाहिर किया है। मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 को जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर की एक कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश भाटी देवटा एडवोकेट ने की और संचालन सचिव धीरेन्द्र भाटी साकीपुर एडवोकेट द्वारा किया गया। बैठक में वकीलों ने किसानों की समस्याओं को जल्द हल करने की मांग उठाई।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों की जमीन अधिग्रहित करने, 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे, 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट, और सरकारी नौकरी जैसी मांगों को अनसुना करने पर किसान लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि प्रशासन और प्राधिकरण ने उनकी मांगों को मानने के बजाय दमनकारी नीतियां अपनाई हैं।

वकीलों ने प्रशासन द्वारा किसानों पर की गई कड़ी कार्रवाई की निंदा की, जिसमें प्रदर्शन कर रहे किसानों और अधिवक्ताओं को जेल भेजा गया। बार एसोसिएशन ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन और किसानों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ करार दिया।
वकीलों ने ऐलान किया है कि यदि मंगलवार शाम तक गिरफ्तार किसानों को रिहा नहीं किया गया, तो आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। समर्थन स्वरूप, अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है। बार एसोसिएशन ने प्रशासन से किसानों की मांगों को गंभीरता से लेने और न्यायसंगत समाधान करने की अपील की है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।