संयुक्त किसान मोर्चा और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच सकारात्मक वार्ता
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (25 मार्च 2025): संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के तहत 14 किसान संगठनों के नेताओं की आज (25 मार्च 2025) को नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. की अध्यक्षता में आयोजित बैठक सकारात्मक रही। इस बैठक में प्राधिकरण के दो एसीईओ और अन्य ओएसडी भी मौजूद थे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें किसानों के हित में कई फैसले किए जाने की संभावना जताई गई है।
बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं और उनकी मांगों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। SKM ने प्राधिकरण से विशेष रूप से 10% प्लॉट, 450 मीटर से 1000 मीटर तक की आबादी विनियमावली में संशोधन और नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के लाभों को लागू करने के लिए शासन स्तर पर निर्णय लेने की मांग की। इसके साथ ही, प्राधिकरण ने इन मुद्दों पर सकारात्मक सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. और एसीईओ संजय खत्री, महेन्द्र प्रसाद तथा ओएसडी क्रांति शेखर ने किसानों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विशेष रूप से, माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों के तहत 5% के मूल प्लॉट व 5% का पैसा, और प्लॉट आवंटन के समय 10% का पैसा जमा करने की पॉलिसी को फिर से लागू करने पर सहमति बनी। ये मुद्दे आगामी बोर्ड मीटिंग में उठाए जाएंगे।
इसके अलावा, भूलेख विभाग से 5% के प्लॉटों के अनुमोदन में तेजी लाने, प्लानिंग डिपार्टमेंट और शिफ्टिंग के लंबित प्लॉटों का तत्काल आवंटन करने तथा 1976 से 1997 के बीच किसानों के लिए 2950 बचे हुए प्लॉटों का आवंटन करने पर भी चर्चा की गई। प्राधिकरण ने इन मामलों पर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

वहीं, उन गांवों की फाइलों का अनुमोदन जो भूलेख विभाग से अभी अप्रूव होना बाकी हैं, को जल्द मंजूरी देने और उन्हें प्लानिंग डिपार्टमेंट में भेजने की बात हुई। इसके अलावा, गांवों के विकास के लिए सीईओ या एसीईओ स्तर के अधिकारियों द्वारा गांव का भ्रमण और नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने की योजना बनाई गई है।
आर्थिक विकास और रोजगार के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। SKM ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा की प्रमुख कंपनियों, जैसे सैमसंग, में स्थानीय युवाओं के लिए 40% आरक्षण की मांग की। इस पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने SKM से शिक्षित युवाओं की लिस्ट देने का अनुरोध किया और इस मुद्दे पर सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
अगला कदम 26 मार्च 2025 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ होने वाली वार्ता होगी, जो शाम 4 बजे निर्धारित की गई है। इसके बाद, 27 मार्च तक जिलाधिकारी के साथ भी वार्ता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न परियोजनाओं, जैसे NTPC, UPSIDA, ईस्टर्न पेरीफेरल, रेलवे, अंसल बिल्डर्स, हाइटेक बिल्डर्स, जे.पी. बिल्डर्स, शिव नाडार, अंबुजा बिरला सीमेंट, सेतु निगम, बिजली और पाइपलाइन परियोजना, जेवर एयरपोर्ट, डीएमआईसी और डीएफसीसी पर चर्चा की जाएगी। आखिरकार, 28 मार्च 2025 को प्रमुख सचिव उद्योग के साथ SKM की महत्वपूर्ण वार्ता निर्धारित की गई है। इस दौरान इन परियोजनाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू संपूर्ण भारत, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू अखंड, भाकियू एकता, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ, किसान बेरोजगार सभा और जय जवान जय किसान मोर्चा जैसे प्रमुख किसान संगठनों के नेता शामिल हुए।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।