ग्रेटर नोएडा (10 दिसंबर 2024): थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये के इनामी और फरार आरोपी राजा उर्फ मुकेश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर लगातार चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि 9 दिसंबर की रात को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने चेकिंग के दौरान झट्टा रेलवे अंडरपास के पास मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पकड़ा। राजा उर्फ मुकेश (निवासी ग्राम चादोंक, थाना जहांगीराबाद, जिला बुलंदशहर; वर्तमान निवासी ग्राम चिपयाना, थाना बिसरख) 26 वर्ष का है। उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन, थाना बादलपुर क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर, रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 14 जीएच 8868), और एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए।
एडीसीपी ने यह भी बताया कि 12 अक्टूबर 2024 को राजा उर्फ मुकेश और उसके दो साथियों ने थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से एक अपाचे मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूटे थे। इस गिरोह के एक सदस्य जीतू को 27 अक्टूबर 2024 को नॉलेज पार्क पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
आरोपी राजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरोह का एक अन्य साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।