‘खीर समारोह’ के साथ शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र, मंगलवार को पेश होगा बजट
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (24 मार्च 2025): नई दिल्ली में आज से दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र शुरू हो रहा है। नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का यह पहला बजट सत्र होगा, जिसकी शुरुआत सोमवार सुबह 11 बजे खीर समारोह के साथ होगी। इस सत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जो वित्त विभाग भी संभाल रही हैं, मंगलवार, 25 मार्च को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी।
27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार का बजट
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है। इस बजट का शीर्षक “विकसित दिल्ली” होने की संभावना है। पहले दिन दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश किए जाने की संभावना है। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आर्थिक सर्वेक्षण पहले दिन पेश किया जाएगा या नहीं।
बजट निर्माण में जनता की भागीदारी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि सरकार को जनता से ईमेल के जरिए 3,303 और व्हाट्सएप पर 6,982 सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिन पर गहराई से विचार किया गया है। बजट में पानी, बिजली, महिला सशक्तिकरण, जलभराव की समस्या, यमुना सफाई, वायु प्रदूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित दिल्ली” के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
बजट पेश होने के बाद का शेड्यूल
बजट पेश होने के बाद 26 मार्च (बुधवार) को बजट पर सामान्य चर्चा होगी, जिसमें वित्तीय आवंटन और नीतिगत पहलों का विश्लेषण किया जाएगा। इसके बाद, 27 मार्च (गुरुवार) को विधानसभा में बजट पर विचार-विमर्श और मतदान होगा। सत्र 28 मार्च तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विधायी कार्यों पर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह सत्र वित्तीय और नीतिगत निर्णयों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा।
डीटीसी पर सीएजी रिपोर्ट और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
विधानसभा में डीटीसी पर सीएजी रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी, जिसका शीर्षक “दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) का कामकाज” है। भाजपा ने पूर्व “आप” सरकार पर इन रिपोर्टों को पेश न करने का आरोप लगाया है। पार्टी का दावा है कि आम आदमी पार्टी अपने कार्यकाल में हुई अनियमितताओं को छिपाने की कोशिश कर रही थी। इससे पहले, दिल्ली विधानसभा स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और आबकारी नीति पर सीएजी की रिपोर्ट पेश कर चुकी है।
पिछले साल “राम राज्य” थीम पर था बजट
दिल्ली का पिछला बजट मार्च 2024 में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा 76,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ पेश किया गया था। तब पूर्व वित्त मंत्री आतिशी ने इसे “राम राज्य” थीम पर आधारित बताया था। अब, भाजपा सरकार का यह पहला बजट होगा, जिससे राजधानी के विकास को नई दिशा देने की उम्मीद की जा रही है।
अब देखना होगा कि यह बजट दिल्लीवासियों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है और विकास की दिशा में क्या नए कदम उठाए जाते हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।