गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश शुरू

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 मार्च 2025): गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU), ग्रेटर नोएडा ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस अवसर पर 21 मार्च को विश्वविद्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह, कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी, डीन अकादमिक प्रो. एन. पी. मेलकानिया, विभिन्न संकायों के डीन और प्रवेश समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप तोमर एवं समन्वयक डॉ. राकेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्र कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय इस वर्ष 160 पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पेशकश कर रहा है, जिनमें 10 नए पाठ्यक्रम जोड़े गए हैं। इन पाठ्यक्रमों को उद्योग और अकादमिक क्षेत्र की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। विश्वविद्यालय के कुल 8 स्कूलों में 4,360 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज एंड सिविलाइज़ेशन, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एंड गवर्नेंस, और स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंसेज शामिल हैं।

10 नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय ने कई नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें बी.एससी. (ऑनर्स) क्लिनिकल साइकोलॉजी, मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, एम.एससी. (ऑपरेशंस रिसर्च और कंप्यूटर एप्लीकेशंस), एम.एस.डब्ल्यू (मेडिकल साइकियाट्रिक सोशल वर्क), मास्टर ऑफ डिज़ाइन (इंटीरियर डिज़ाइन), इंटीग्रेटेड बी.एससी.-एम.एससी. (आयुर्वेद बायोलॉजी), इंटीग्रेटेड बी. प्लान-एम. प्लान, इंटीग्रेटेड एम.एससी.-पीएचडी (लाइफ साइंसेज एंड सिस्टम मेडिसिन), बी.टेक. (मैकेनिकल इंजीनियरिंग वीकेंड) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (साइको-सोशल रिहैबिलिटेशन) शामिल हैं। ये सभी पाठ्यक्रम उद्योगों की मांग और अनुसंधान को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं।

प्रवेश प्रक्रिया और मोड

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में प्रवेश विभिन्न माध्यमों से लिए जा सकते हैं। कुछ पाठ्यक्रमों में डायरेक्ट मेरिट आधारित प्रवेश दिया जाएगा, जबकि कुछ में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित GBU-ET 2025 प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा, JEE, NATA, CLAT, GATE, CAT, MAT, UPJEE जैसी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय परीक्षाओं के आधार पर भी प्रवेश दिया जाएगा। पीएचडी प्रवेश में JRF उत्तीर्ण छात्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता, इसके बाद GBU-ET और फिर NET (पीएचडी योग्यता) उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए कई महत्वपूर्ण सुविधाएँ और छूट की घोषणाएँ की हैं। गौतम बुद्ध नगर के छात्रों के लिए छात्रावास अनिवार्य नहीं होगा। 12वीं कक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बी.टेक. (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) में 50% शुल्क छूट दी जाएगी। SC/ST छात्रों को भी 50% शुल्क छूट मिलेगी, वहीं गौतम बुद्ध एजुकेशन सोसाइटी से संबद्ध स्कूलों के छात्रों को 20% फीस में छूट दी जाएगी।

गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की गुणवतापूर्ण एवं कौशलयुक्त शिक्षा व्यवस्था, करियर के शानदार अवसर सहित अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक बताया गया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।