ग्रेटर नोएडा में 25,000 रुपये का इनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (20 मार्च 2025): ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने आज 20 मार्च को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25,000 रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बीते वर्ष से हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

गोपनीय सूचना पर हुई कार्रवाई

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह थाना इकोटेक-3 पुलिस को सूचना मिली कि वर्ष 2024 में एसक्लेपियस अस्पताल, कुलेसरा के पास हुई हत्या के मामले में फरार इनामी अभियुक्त राजेश उर्फ मुकेश (पुत्र रामजीलाल, निवासी सुरजावली, थाना अरनिया, जिला बुलंदशहर) ककराला पुस्ता रोड के पास किसी काम से आया हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल हरकत में आई और कुलेसरा पुस्ता रोड पहुंचकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जैसे ही आरोपी राजेश ने पुलिस टीम को अपनी ओर आते देखा, उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया।

हत्या के मामले में था फरार

गिरफ्तार आरोपी राजेश पर आरोप है कि उसने 8 दिसंबर 2024 को अपने साथी ईश्वर चंद उर्फ रिंकू (निवासी केसरी, थाना नसीरपुर, जिला फिरोजाबाद) के साथ मिलकर सुखराम (निवासी नंगला राजन, थाना छिबरामऊ, जिला कन्नौज) की हत्या धारदार हथियार से कर दी थी। हत्या की यह वारदात एसक्लेपियस अस्पताल, कुलेसरा के पास हुई थी। इस मामले में आरोपी ईश्वर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि राजेश फरार चल रहा था।

अवैध हथियार बरामद, अस्पताल में भर्ती

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी के पास से अवैध कारतूस बरामद किया गया है। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हत्या के इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है और इलाके में अपराध पर शिकंजा कसने का संकेत दिया है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।