नई दिल्ली (19 मार्च 2025): दिल्ली में यमुना सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर नई सरकार के यमुना सफाई प्लान पर तंज कसते हुए कहा कि “मोहल्लों का सारा सीवर गलियों में रोक लो, यमुना में सीवर नहीं जाएगा तो नदी अपने आप साफ़ हो जाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी विधायक को जलभराव में नाव चलाने का शौक है, इसलिए हो सकता है कि उन्होंने अपनी नाव चलाने के लिए ही पानी रुकवाया हो।
सिसोदिया के इस बयान पर बीजेपी नेता और दिल्ली सरकार में PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया दस साल तक मंत्री रहे, लेकिन उनकी बातों से लगता है कि उन्होंने कभी स्कूल तक नहीं गए। वे इस तरह के बयान देकर जनता को गुमराह करते हैं।” प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि एक दिन सिसोदिया को उनके पास आना चाहिए ताकि वे समझा सकें कि यमुना सफाई कैसे होगी।
इस मुद्दे पर दोनों दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज होती जा रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में जलभराव और सीवर की समस्या बीजेपी की नीतियों की विफलता का परिणाम है, जबकि बीजेपी का दावा है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले दस सालों में यमुना सफाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
गौरतलब है कि दिल्ली में जलभराव और सीवर समस्या लंबे समय से एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। हर चुनाव में पार्टियां इसे अपने एजेंडे में शामिल करती हैं, लेकिन समाधान अब तक अधूरा ही है। इस बार भी यमुना सफाई के नाम पर सियासी तकरार जारी है, लेकिन दिल्ली की जनता को इंतजार है कि आखिरकार इस समस्या का समाधान कब होगा।
यमुना सफाई को लेकर यह राजनीतिक खींचतान कोई नई बात नहीं है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या यह बहस सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित रहेगी, या फिर सरकारें वास्तव में यमुना को साफ करने के लिए ठोस कदम उठाएंगी?
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।