होली और रमज़ान के मद्देनज़र गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (14 मार्च 2025): देशभर में आज होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार जिलेभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, ताकि लोग शांतिपूर्वक और सुरक्षित वातावरण में त्योहार मना सकें।
पुलिस प्रशासन द्वारा जिले के संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरि मीना की अगुवाई में तीनों जोन के डीसीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी निरंतर क्षेत्रों में भ्रमणशील हैं। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी और डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान समेत एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में सर्तक निगरानी रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच, बैरिकेडिंग, वाहनों की चेकिंग और विशेष दलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
होली के साथ-साथ रमज़ान का महीना भी चल रहा है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने सभी समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस का उद्देश्य है कि होली और रमज़ान का यह विशेष समय भाईचारे और शांति के साथ संपन्न हो। पुलिस विभाग द्वारा त्योहारों की खुशी में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है, ताकि नागरिक बेफिक्र होकर पर्व मना सकें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।