AAP विधायक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच गठजोड़ की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 दिसंबर, 2024): दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान के कथित गठजोड़ की जांच कर रही है। पुलिस के पास दोनों के बीच बातचीत का एक ऑडियो मौजूद है, जो इस मामले को और गंभीर बनाता है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन ने कहा, “विदेश में बैठे इस गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई जारी है। देश में मौजूद उनके गुनहगारों का पता लगाना और उन पर कार्रवाई करना हमारी प्राथमिकता है।”

उन्होंने आगे कहा, “संगठित अपराध का असल उद्देश्य वित्तीय लाभ है। इसलिए इन अपराधियों के वित्तीय प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूरी है।”

ऑडियो की आवाज की पुष्टि और एक्सटॉर्शन से जुड़े संबंधों की जांच अभी चल रही है। प्रथम दृष्टि में नरेश बाल्यान इस मामले में अहम किरदार माने जा रहे हैं।।

टिप्पणियाँ बंद हैं।