ग्रेटर नोएडा, (11 मार्च 2025): इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (Industrial Business Association) ने 9 मार्च को लॉन्गवुड ग्रीन बैंक्वेट एंड रिसॉर्ट में अपने पहले होली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया। इस भव्य आयोजन में संस्था के सभी सदस्य, उनके परिवारजन और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जहां आईबीए के पदाधिकारियों और गणमान्य अतिथियों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर और सम्मान वस्त्र पहनाकर शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों और अतिथियों ने पारंपरिक तरीके से होली मिलन किया। इस दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए सभी ने लाइव क्रिकेट मैच देखा और भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर जमकर नृत्य किया। इसी उत्साह के बीच फूलों की होली खेलकर सभी ने होली के रंगों में सराबोर होते हुए उल्लासपूर्वक इस उत्सव का आनंद लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ब्रज की टोली की सुंदर झांकी और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति रही, जिसने सभी का मन मोह लिया। इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) केवल उद्यमियों की समस्याओं के समाधान तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में संस्था ने अल्प समय में इकोटेक-3 क्षेत्र में पुलिस चौकी का निर्माण करवाया, जो इसकी सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने इस मौके पर सभी अतिथियों और उद्यमियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और आईबीए के उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में विशेष रूप से SGST के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 विवेक आर्य, जॉइंट कमिश्नर संजय कुशवाहा, पुलिस विभाग से डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव, एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट सुबोध त्यागी, रोजगार कार्यालय से मनीषा अत्रि, एमिटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा से प्रोफेसर इशू चौधरी, लॉयड इंस्टीट्यूट से डॉ. एसपी द्विवेदी, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, टेन न्यूज़ के संस्थापक गजानन माली, एमएसएमई ओखला कार्यालय के निदेशक डॉ. आरके भारती, एक्टिव सिटीजन टीम के हरेंद्र भाटी, प्रेमचंदानी जी, पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज जीपी गोस्वामी, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विमल सिंह सहित विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

इस भव्य समारोह में 250 से अधिक उद्यमी साथियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया। आईबीए परिवार ने सभी अतिथियों और उद्यमियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस समारोह को अविस्मरणीय और ऐतिहासिक बना दिया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।