गाजीपुर मर्डर केस: AAP विधायक कुलदीप कुमार का हमला, बोले – “रेखा सरकार मौन, दिल्ली में कानून व्यवस्था फेल”
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (10 मार्च 2025): गाजीपुर में 32 वर्षीय रोहित की हत्या के बाद दिल्ली में सियासी माहौल गरमा गया है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। AAP विधायक कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया कि “दिल्ली में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और बीजेपी ने जनता को सुरक्षा देने के अपने वादे तोड़ दिए हैं।”
“बीजेपी सरकार के टायर पंक्चर हो चुके हैं” – AAP विधायक
AAP विधायक कुलदीप कुमार ने गाजीपुर हत्याकांड को लेकर दिल्ली सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, कि दिल्ली में नई डबल इंजन की सरकार के सभी टायर पंक्चर हो चुके हैं। बीजेपी ने कहा था कि जब हम आएंगे तो सबको सुरक्षा देंगे, लेकिन आज स्थिति यह है कि सुबह 5 बजे हत्या हो जाती है और सरकार मौन रहती है। जब राजधानी में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं और मुख्यमंत्री चुप बैठी हैं, तो जनता किससे उम्मीद रखे?AAP विधायक ने सीएम रेखा गुप्ता पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “पूरी रेखा सरकार चुप है। ना कोई बयान आया और ना ही कोई ठोस कार्रवाई दिख रही है। बीजेपी सरकार कहती थी कि जब वे आएंगे तो अपराध खत्म हो जाएगा, लेकिन आज दिल्ली के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार आंखें मूंदकर बैठी है।”
“मुख्यमंत्री को लिखेंगे पत्र”
कुलदीप कुमार ने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे और मिलने का समय मांगेंगे।हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री कम से कम पीड़ित परिवार की बात तो सुनें। लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें जनता की कोई चिंता ही नहीं है।” अगर मुख्यमंत्री में जरा भी संवेदनशीलता बची है, तो उन्हें खुद पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, पुलिस अपराधियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही, और सरकार पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है।”
AAP नेता ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक हत्या का नहीं है, बल्कि दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को दर्शाता है। उन्होंने सवाल किया कि “अगर राजधानी में लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो पूरे देश की स्थिति क्या होगी?”AAP के इन आरोपों पर बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि “मामले की जांच तेजी से की जा रही है और फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।” गाजीपुर हत्याकांड पर AAP और बीजेपी के बीच राजनीतिक जंग तेज होती जा रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं और क्या AAP नेता को मिलने का समय दिया जाता है या नहीं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।