MCD ने सील किया स्कूल तो पेरेंट्स ने तोड़ा ताला, जोरदार हंगामा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (09 मार्च 2025): दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थित जागृति पब्लिक स्कूल में शनिवार सुबह उस वक्त हंगामा मच गया, जब अभिभावकों और छात्रों ने मिलकर स्कूल के गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया। दरअसल, MCD (दिल्ली नगर निगम) ने कुछ दिन पहले इस स्कूल की दूसरी मंजिल को अवैध बताते हुए तोड़फोड़ की थी और स्कूल के कई कमरों को सील कर दिया था। इसके अलावा, स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला भी लगा दिया गया था। शनिवार से छात्रों की परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन स्कूल बंद होने के कारण छात्र और अभिभावक गुस्से में आ गए और जबरन स्कूल में प्रवेश कर गए।

अभिभावकों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

स्कूल के बाहर लगे ताले को देखते ही छात्रों और अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर स्कूल अवैध था, तो चुनाव के दौरान इसका इस्तेमाल क्यों किया गया? अभिभावकों ने सवाल उठाया कि प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के बीच विवाद में छात्रों का भविष्य क्यों दांव पर लगाया जा रहा है? गुस्साए पेरेंट्स ने ईंट-पत्थर मारकर ताले को तोड़ दिया और जबरन स्कूल में घुसकर बच्चों की परीक्षा करवाई।

20 साल से संचालित हो रहा था स्कूल

स्कूल प्रशासन का कहना है कि यह स्कूल पिछले दो दशकों से संचालित हो रहा है। इस दौरान यहां से हजारों छात्र पढ़ाई कर चुके हैं। शिक्षकों और अभिभावकों ने सवाल उठाया कि अगर यह स्कूल अवैध था, तो इसे इतने सालों तक क्यों चलने दिया गया? स्कूल में चुनाव के दौरान मतदान केंद्र भी बनाए जाते हैं, लेकिन जब बच्चों की परीक्षा की बात आती है, तो प्रशासन इसे अवैध करार दे देता है।

बच्चों की परीक्षा में बाधा डालना गलत – अभिभावक

अभिभावकों का कहना था कि उनके बच्चों की परीक्षा चल रही है और ऐसे समय में स्कूल को सील करना सरासर गलत है। स्कूल और प्रशासन के बीच की खींचतान में छात्रों का भविष्य खतरे में डाला जा रहा है। कुछ अभिभावकों ने कहा कि यदि स्कूल अवैध तरीके से बनाया गया था, तो इसके लिए बच्चों को सजा क्यों दी जा रही है? उनका कहना था कि MCD को पहले कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

950 से ज्यादा छात्र कर रहे पढ़ाई

जागृति पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा तक के करीब 950 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। यहां के कई अभिभावकों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे अपने बच्चों को महंगे निजी स्कूलों में भेज सकें। ऐसे में इस स्कूल के बंद होने से बच्चों का पूरा भविष्य अधर में लटक सकता है। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूल को फिलहाल खुला रखा जाए और कोई भी कार्रवाई परीक्षाओं के बाद की जाए।

ताला तोड़ने के बाद छात्रों ने दी परीक्षा

गुस्साए अभिभावकों ने जबरन स्कूल का ताला तोड़ दिया, जिसके बाद बच्चों को परीक्षा देने की अनुमति मिल गई। हालात तनावपूर्ण रहे, लेकिन किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। अभिभावकों का कहना है कि अगर प्रशासन जल्दी समाधान नहीं निकालता, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल, इस घटना को लेकर MCD और शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।