ITS फिजियोथेरेपी कालेज में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन

दिल्ली-मेरठ हाईवे स्थित आई0टी0एस फिजियोथेरेपी कालेज ने 08 मार्च, 2025 को आई0टी0एस0 वुमेन सैल द्वारा समाज में महिला सषक्तिकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। हर साल 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता हे ताकि लैंगिक समानता का संदेष फैलाया जा सके और एक बेहतर समाज बनाने के लिए मिलकर काम किया जा सके जहॉ कोई लैंगिक पूर्वाग्रह न हो। इस वर्ष अंतराट्रीय महिला दिवस का विषय है – ’’एक्सीलेरट एक्षन’’।
आई0टी0एस फिजियोथेरेपी कालेज में इस दिवस का उदघाटन दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ आई0टी0एस फिजियोथेरेपी कालेज के प्रधानाचार्य डॉ एम0 थंगराज ने सभी के जीवन में महिलाओं के महत्व को बताते हुए एक अदभुत भाषण के साथ दर्षकों को संबोधित किया। डॉ0 एम0 थंगराज ने आई0टी0एस – दी एजूकेषन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चडढा द्वारा छात्राओं और षिक्षिकाओं के लिए आई0टी0एस परिसर में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की सूचीा का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बी0पी0टी0 की छात्रा अंषिका सिंह द्वारा स्वागत नृत्य से हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्व फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सीमा ग्रोवर एवं डॉ स्मृति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

डॉ0 सीमा ग्रोवर, जो वर्तमान में इद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली मे चीफ – फिजियोथेरेपी एवं रिहेबिलिटेषन के पद पर कार्यरत है, ने महिलाओं के स्वास्थ्य में फिजियोथेरेपी की भूमिका के विषय पर व्याख्यान दिया। उनके पास 32 वर्षो का व्यापक अनुभव है और वे भारत की पहली सर्टिफाइड लिम्फेडेमा थेरेपिस्ट हैं। इसके अलावा डॉ0 स्मृति, जो वर्तमान में अपोलो होमकेयर में मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में कार्यरत है ने कैंसर रिहेबिलिटेषन विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होने मैक्स सुपर स्पेषलिटी हॉस्पिटल्स ओर नारायण मल्टी स्पेषलिटी हॉस्पिटल, झारखंड में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
कार्यक्रम के दौरान बी0पी0टी0 छात्रों ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दीं। जिनमें नृत्य, गीत और नाटक शामिल थे।

सभी छात्रों नें आई0टी0एस दी – एजूकेषन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चडढा को उनके निरंतर प्रोत्साहन एवं मार्गदर्षन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।