भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, क्रिकेट के धुरंधर दिखाएंगे दमखम | चैंपियंस ट्रॉफी 2025
टेन न्यूज़ नेटवर्क
दुबई (09 मार्च 2025): आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 2:00 बजे होगा। दोनों टीमें पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके यहां तक पहुंची हैं। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
भारत के पास इतिहास दोहराने का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के पास 12 साल बाद एक और चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास दोहराने का सुनहरा मौका है। भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले 2002 में भी भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया तीसरी बार यह ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं, न्यूजीलैंड 2000 के बाद पहली बार इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगा।
लीग स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था
भारतीय टीम इस मुकाबले में मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ उतरेगी, क्योंकि लीग स्टेज में उसने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था। हालांकि, फाइनल मुकाबला हमेशा अलग होता है, जहां दबाव और रणनीति का अहम रोल रहता है। न्यूजीलैंड की टीम पिछले चार आईसीसी फाइनल मुकाबलों में हार का सामना कर चुकी है, ऐसे में वे इस बार हर हाल में विजेता बनना चाहेंगे।
फाइनल का माहौल और प्रशंसकों की उम्मीदें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस खिताबी जंग को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरे भारत में मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों पर टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। वहीं, न्यूजीलैंड के फैंस भी अपनी टीम के समर्थन में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। स्टेडियम में भी बड़ी संख्या में भारतीय और न्यूजीलैंड के समर्थक अपनी-अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम जहां एक और आईसीसी ट्रॉफी जोड़ने के इरादे से उतरेगी, वहीं न्यूजीलैंड इस बार आईसीसी फाइनल में हार के सिलसिले को तोड़ने की पूरी कोशिश करेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।