सीएम योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर सीएमओ ने किया शारदा अस्पताल का दौरा
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (05 मार्च 2025) गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar) में 8 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का आगमन होने जा रहा है। वही जिले में सीएम योगी के 8 मार्च को प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां भी एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने शारदा अस्पताल के सभी उच्च अधिकारियों से मिलकर विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के बारे में बातचीत की।
बता दें कि जिले में सीएम योगी के आगमन से पहले जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।