पीएम मोदी को क्रेडिट ना मिले इसीलिए चिकित्सकीय उपकरणों का उपयोग नहीं हुआ: प्रवीण खंडेलवाल
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (05 मार्च 2025): दिल्ली के अस्पतालों में खराब हो चुकी मेडिकल सप्लाई को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इन मेडिकल उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल जाता, इसलिए AAP सरकार ने इन्हें बेकार छोड़ दिया। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के हालिया निरीक्षण के बाद केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि दिल्ली की जनता जब कोविड-19 महामारी से जूझ रही थी, तब अरविंद केजरीवाल शराब नीति बनाने में व्यस्त थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जीटीबी अस्पताल में सीलबंद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सड़ी हुई पीपीई किट मिली हैं, जिनका उपयोग जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए किया जा सकता था। उन्होंने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह तथाकथित ‘स्वास्थ्य मॉडल’ सिर्फ झूठ का पुलिंदा है। करोड़ों की मेडिकल सप्लाई धूल खा रही थी, जबकि दिल्ली के लोग इलाज के लिए तरस रहे थे।”
बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने भी आप सरकार पर हमला बोला और कहा कि मेडिकल उपकरण और आपूर्ति को सड़ने के लिए छोड़ दिया गया, सिर्फ इसलिए कि उसका श्रेय पीएम मोदी को न मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने जानबूझकर इन संसाधनों को जनता तक नहीं पहुंचाया। खंडेलवाल ने कहा, “अगर ये उपकरण सही समय पर इस्तेमाल किए गए होते, तो जनता मोदी सरकार की सराहना करती, लेकिन केजरीवाल सरकार को यह मंजूर नहीं था।” उन्होंने इसे “कुप्रबंधन और घोर लापरवाही” करार दिया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार शाम गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं में भारी खामियां पाईं। उन्होंने खुलासा किया कि अस्पताल में एक भी एमआरआई मशीन उपलब्ध नहीं है, जबकि सीटी स्कैन मशीन 12 साल पुरानी हो चुकी है, जिसका अधिकतम कार्यकाल सिर्फ 10 साल होता है। इसके अलावा, अस्पताल में 40% पद खाली पड़े हैं और आईसीयू बेड की संख्या केवल 95 है, जबकि ओपीडी में रोजाना 6,000 से 7,000 मरीज आते हैं।
रेखा गुप्ता ने केजरीवाल सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मॉडल को बर्बाद कर दिया। उन्होंने अधिकारियों को अस्पतालों की स्थिति सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए और कहा कि राजधानी के अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलना बेहद जरूरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा और जो लापरवाहियां सामने आई हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।