बसपा ने धूमधाम से मनाई संत रविदास जयंती, बिहार चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी पार्टी
टेन न्यूज नेटवर्क
पटना (02 मार्च 2025): पटना में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने संत शिरोमणि गुरु रविदास (Guru Ravidas) की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा के बाद रवींद्र भवन में भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के राज्यसभा सांसद और केंद्रीय प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम (Rajyasabha MP Ramji Gautam) भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान रामजी गौतम ने कहा कि संत रविदास की जयंती पर उमड़ा जनसैलाब इस बात का संकेत है कि बसपा बिहार (Bihar) में तेजी से उभर रही है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) की तैयारी को लेकर कहा कि पार्टी पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरेगी। बसपा नेता ने शिक्षा और तकनीक के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जब पार्टी की सरकार बनेगी, तो शिक्षा का भी महाकुंभ आयोजित किया जाएगा।
बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार (Anil Kumar) ने कहा कि इस जयंती समारोह में पूरे बिहार से बहुजन समाज के लोग शामिल हुए और सभी ने संकल्प लिया कि वे गुरु रविदास जी के दिखाए मार्ग पर चलकर उनके सपनों का भारत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बसपा की बढ़ती लोकप्रियता से सरकार घबराई हुई है। उन्होंने दावा किया कि पहले यह कार्यक्रम मिलर हाई स्कूल में होना तय था, लेकिन ऐन वक्त पर सरकार ने इसे रद्द करा दिया, जिससे स्पष्ट है कि सरकार बसपा के प्रति जनता के उत्साह से चिंतित है।
प्रदेश प्रभारी ने यह भी घोषणा की कि बसपा बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि कई दल दलितों के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन उनके उत्थान के लिए काम करने वाला कोई नहीं है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संत रविदास के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता व समानता की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।
बसपा के इस भव्य आयोजन और पार्टी नेताओं के बयानों से स्पष्ट है कि बिहार में बसपा खुद को एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।