गीता कॉलोनी फ्लाईओवर हादसा, मामा की मौत, भांजा घायल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24 फरवरी 2025): पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराने के बाद एक मामा-भांजे की जोड़ी 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गई, जिससे मामा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के पीछे की असली वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शराब के नशे में होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना में मौत की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, मृतक सोनू (30) भागीरथी विहार में रहते थे और उनका भांजा सोनू (27) मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी का निवासी है। रविवार को भांजा अपने मामा से मिलने उनके घर आया था। देर शाम दोनों मोटरसाइकिल से मदनपुर खादर के लिए निकले। जब वे गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के लूप से गुजर रहे थे, तभी उनकी बाइक रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सीधे 25 फीट नीचे सड़क पर आ गिरे, जबकि मोटरसाइकिल फ्लाईओवर पर ही रह गई।।शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि हादसे के वक्त दोनों शराब के नशे में थे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी मोटरसाइकिल को किसी अन्य वाहन ने टक्कर मारी या फिर वे खुद लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मामा सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि भांजे की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को अस्पताल से सूचना मिलने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायल भांजे के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। मृतक सोनू के परिवार में पिता करण सिंह और अन्य परिजन हैं। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और परिवार का सहारा था। वहीं, घायल भांजा नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी में कार्यरत है। इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजन इस दर्दनाक हादसे को लेकर सदमे में हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से वाहन चलाने और लापरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसे के समय कोई तेज रफ्तार वाहन उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर फरार हुआ या फिर वे नशे में संतुलन खो बैठे। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अगर किसी वाहन चालक की गलती सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।