दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक का समय बदला, जानें कब होगी बैठक
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 फरवरी 2025): दिल्ली में एक नई राजनीतिक पारी की शुरुआत होने जा रही है। 20 फरवरी को राजधानी को उसका नया मुख्यमंत्री मिलेगा, जिसके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां रामलीला मैदान में बड़े स्तर पर चल रही हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। पहले यह बैठक दोपहर 3:30 बजे होनी थी, लेकिन अब इसका समय बदलकर शाम 7 बजे कर दिया गया है। माना जा रहा है कि बैठक के समय में बदलाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए कार्यालय के उद्घाटन के कारण किया गया है, जो कि दोपहर 3 बजे प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद के लिए कई नामों की चर्चा हो रही है। इस दौड़ में सबसे आगे परवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय माने जा रहे हैं। परवेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके अलावा पवन शर्मा, रेखा गुप्ता, आशीष सूद और शिखा राय सहित अन्य नेताओं के नाम भी चर्चा में हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। इस बार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। इस बड़ी जीत का जश्न पार्टी भव्य शपथ ग्रहण समारोह के रूप में मनाने जा रही है।
रामलीला मैदान में होने वाले इस समारोह में करीब 30,000 लोगों को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। बीजेपी इसे ऐतिहासिक और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।